प्रदेश की बड़ी खबरें

Sarwan Singh Pandher: BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान पर सरवन सिंह पंढेर हुए आग बबूला, दे डाली खुली चेतावनी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sarwan Singh Pandher: किसान एक बार फिर से अपनी मांगो को लेकर एक्टिव हो गया है। किसानों की हलचल तेज देखते हुए प्रशासन और केंद्र सरकार भी सतर्क है। वहीँ अंबाला के जिलाधिकारी पार्थ गुप्ता का कहना है कि अगर किसानों के पास दिल्ली जाने की लिखित अनुमति नहीं होगी, तो उन्हें जाने नहीं दिया जाएगा। वहीं किसान नेता बिना हार माने ये दावा कर रहे हैं कि दिल्ली जाए बिना घर नहीं जाएंगे। विवाद के बीच एक और बवाल कर देने वाला बयान सामने आ गया है।

दरअसल, बीजेपी सांसद राम चंदर जांगड़ा ने एक ऐसा बयान दिया जिसमे उन्होंने किसानों पर बड़े आरोप लगा दिए साथ ही उन्हें नशेड़ी तक कह डाला। जांगड़ा के इस बयान से किसान नेता आग बबूला हो गए हैं। वहीँ अब किसान नेता भी जांगड़ा के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आइए जानते हैं उन्होंने बीजेपी सांसद के बयान को लेकर क्या कहा?

  • जानिए जांगड़ा ने क्या कहा था?
  • किसान नेता ने जांगड़ा को दिया करारा जवाब

Ramchandra Jangra: ‘किसान कसाई नशे के सौदागर’, BJP सांसद का किसानों को लेकर आया ऐसा बयान, कुछ ही घंटों में मच गया बवाल

जानिए जांगड़ा ने क्या कहा था?

सूत्रों के मुताबिक भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किसानों पर आरोप लगाते हुए ये कहा था कि, 2021 में सिंघू बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन के दौरान ही हरियाणा में नशा आया था। उन्होंने कहा कि दोनों बॉर्डर पर आसपास के गांवों की 700 लड़कियां अचानक गायब हो गई थीं। इतना ही नहीं भाजपा सांसद ने कहा कि एक साल तक चलता रहा और इसका नुकसान हरियाणा को झेलना पड़ा। उन्होंने चेतावनी दी कि हरियाणा में दोबारा से ऐसी स्थिति पैदा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

Cyber ​​Fraud में डीबीएस बैंक का कर्मचारी गिरफ्तार, ठगों को बैंक खाता उपलब्ध कराने में था संलिप्त

किसान नेता ने जांगड़ा को दिया करारा जवाब

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर इस अब बीजेपी सांसद के दिए हुए बयान पर भड़क उठे। इस दौरान उन्होंने कहा कि रामचंद्र जांगड़ा गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। इतना ही नहीं सर्वं सिंह ने तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से ये अपील कर दी कि सजा के तौर पर रामचंद्र जांगड़ा को बीजेपी से बाहर निकाला जाए।नड्डा से आग्रह करते हुए पंढेर ने कहा कि अगर राम चंदर को पार्टी से बाहर नहीं निकालते हैं, तो उन्हें कम से कम अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए।

Job Fair में 50 से अधिक कंपनियां लेंगी भाग, विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार होंगे मुख्य अतिथि

Heena Khan

Share
Published by
Heena Khan

Recent Posts