India News Haryana (इंडिया न्यूज), Satnali Weather : सतनाली व आसपास क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड, शीतलहर व बर्फीली हवाओं के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है। पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में दिखाई देना शुरू हो गया है। मंगलवार रात यहां सतनाली क्षेत्र में पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया तथा खेतों में फसलों पर बर्फ की परत जमी नजर आई। ऐसे में आगामी दिनों में और भी पाला रहने की संभावना ने किसानों को भयभीत कर दिया है।
तीन दिन से क्षेत्र में चल रही बर्फीली हवाओं के चलते बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर रौनक गायब हो गई है तथा अब सुबह सायं तो सडक़ों पर इक्का दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं। कड़ाके की ठंड का असर मूल प्राणियों पर भी पड़ा है। कस्बे के आसपास खुले स्थानों पर सर्दी से बेहाल परिंदे दम तोड़ते जा रहे हैं।
क्षेत्र में पारा जमाव बिंदु पर होने से गांवों में खेतों में किसानों की फसल पर बर्फ की हल्की सफेद चादर बिछी नजर आई। वहीं वाहनों के शीशों पर भी बर्फ जमी नजर आई। हालांकि सूर्यदेव अपनी चमक बिखेर रहे हैं, परंतु सर्द हवाओं का प्रभाव व शीत लहर के चलते सूर्य की तेज धूप भी अपना असर नहीं दिखा पा रही।
सुबह सवेरे कस्बे के हर चौराहे व हर मोड़ पर दुकानदार व अन्य लोग अलाव जलाकर खुद का सर्दी से बचाव करते नजर आए, वहीं किसानों में पाला पड़ने की आशंका से ही उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं। किसान किशनलाल, सुरेंद्र, फतेह सिंह, नीरज और सुनील आदि ने बताया कि यदि पाला पड़ा तो उनकी फसलों में नुकसान हो सकता है।
वहीं दूसरी ओर पेट की क्षुब्ध को शांत करने के लिए सतनाली व आसपास के विभिन्न स्थानों पर ठंड से कांपते मासूम बच्चे फटे पुराने चीथड़ों में लिपटे कूड़े के ढेर से प्लास्टिक, पॉलीथिन, कांच, लोहे के टुकड़े, खाली डिब्बे इत्यादि ढूंढते नजर आ रहे हैं।
खरखौदा के एनएच तीन सौ चौतीस बी बरोणा रोड बायपास पर भिड़ी 5 बड़ी गाड़ियां,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : पानीपत के गांजबड़ गांव के पास जीटी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Road Accident : हांसी में सड़क हादसे में एक…
चिंतन शिविर में महिला एवं बाल विकास के हर पहलू की गई बारीकी से चर्चा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij on Dallewal Health : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री…