सावन सोमवार: श्रद्धालुओं की आस्था दूसरे सोमवार को शिव की आराधना से होती है धन की प्राप्ति

सोनीपत

सावन के दूसरे सोमवार के दिन 900 साल प्राचीन शंभू दयाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी़,   सावन महीने के दूसरे सोमवार को हरियाणा के सोनीपत में 900 वर्ष प्राचीन शंभू दयाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।

शिवलिंग पर जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने भोले बाबा का ध्यान कर आराधना की,  प्राचीन मान्यता है कि सावन का दूसरा सोमवार बहुत ही फलदायक होता है,  इस दिन धन प्राप्ति के लिए भगवान शिव का ध्यान किया जाता है।सोनीपत में प्राचीन शिव मंदिर शंभू दलाल में श्रद्धालु  सावन के दूसरे सोमवार को भगवान शिव के दर्शन करने, और शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे,  श्रद्धालुओं ने शिवलिंग को श्रद्धा के साथ दूध का जलाभिषेक और फल के साथ बेलपत्र भी चढ़ाए।

गंगाजल का भी जलाभिषेक किया जा रहा है, अधिकतर श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की आराधना और ध्यान भी कर रहे हैं,  भगवान शिव सबकी मनोकामना को पूर्ण करता है और सावन मास के दौरान सोमवार को की जाने वाली भगवान शिव की पूजा काफी फलदाई होती है, यहां मंदिर में पहुंची श्रद्धालु महिलाओं और पुरुषों ने बताया कि भगवान शिव भोलेनाथ सब की मनोकामना को पूर्ण करेंगे।

शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के बाद मनोकामना पूर्ण करने के लिए घी का दीपक भी जलाया और श्रद्धालुओं को भगवान शिव पर पूर्ण विश्वास है कि भोले बाबा उनकी मनोकामना को पूर्ण करेंगे मन में सच्चा विश्वास व श्रद्धा होनी चाहिए।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

19 hours ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

19 hours ago