होम / करनाल में बदमाशों ने एटीएम उखाड़ी

करनाल में बदमाशों ने एटीएम उखाड़ी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : May 11, 2022

करनाल में बदमाशों ने एटीएम उखाड़ी

इशिका ठाकुर, करनाल।
करनाल में बुधवार को अलसुबह लगभग 3 से 4 बजे एक एटीएम को उखाड़ फेंकने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार हरियाणा के करनाल में नमस्ते चौक के पास लगे एक एसबीआई बैंक की एटीएम को बदमाश उखाड़ ले गए। चोरों ने वारदात से पहले CCTV कैमरों की डायरेक्शन भी चेंज की थी। कैमरों पर स्प्रे किया हुआ था।

कितना था एटीएम में कैश

वहीं वारदात की सूचना उस समय लगी जब बैंक कर्मचारी ड्यूटी पर आ रहे थे। जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने घटना स्थल का दौरा किया और जांच शुरू कर दी। पुलिस को जानकारी देते हुए बैंक कर्मी ने बताया कि सुबह जब वह बैंक में आया तो उसने देखा कि ATM के शटर पर लगे ताले टूटे देखे। अंदर एटीएम गायब थी। मशीम में आखिर कितना पैसा था वह तो बैंक की रिपोर्ट आने पर ही मालूम हुआ है लेकिन इतना जरूर है कि लाखों में कैश था।

ये कहना है एसएचओ का

SHO कमलदीप ने बताया कि बैंक की एटीएम को उखाड़कर ले जाने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जाएगी। बदमाशों का पता लगाया जाएगा। घटना की पूरी जानकारी बैंक कर्मियों से ली जा रही है।

यह भी पढ़ें : देश में नहीं थम रहा कोरोना, आज इतने केस

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT