चंडीगढ़/विपिन परमार: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है, हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के साढ़े पांच साल में बेरोजगारी भ्रष्टाचार में चरम पर है, सरकार में एक के बाद एक घोटाला हुआ, सरकार समय से सही कदम उठाती तो घोटाला टल जाता, उन्होंने कहा कि कोरोना कि आड़ में सरकार ने शराब और धान का घोटाला किया, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।
शराब मामले पर हुड्डा ने कहा कि गृहमंत्री में SIT गठन की बात कही थी लेकिन SET गठित हुई जिसे कोई पावर नहीं दिया गया, सरकार एक के बाद एक कमेटी बना रही है।
धान घोटाला मामले पर हुड्डा ने कहा कि धान का घोटाला एक बहुत बड़ा घोटाला है, ओवर लोडिंग का घोटाला सामने आ रहा है जो आज माफिया बन चुका है, ट्रकों पर कोई नम्बर और कोई तय रास्ता नहीं है सब माफिया तय करते हैं
शायराना अंदाज में हुड्डा ने कहा, “अजीब सी हालत है तेरे आने के बाद सुबह का दर्द शाम तक पुराना हो जाता है” उन्होंने कहा कि एक घोटोले के बाद दूसरा घोटाला सामने आ जाता है
हुड्डा ने कहा कि शुरूवात में ही हमने घोटालों पर न्यायिक और CBI जांच की बात कही थी, ये सब नहीं करते तो पार्लियामेंट कि तर्ज पर हाउस की कमेटी बनाएं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस कल जिलों में घोटालों को लेकर ज्ञापन दे रही है, जरूरत पड़ने पर गवर्नर को भी ज्ञापन देंगे
हुड्डा के निशाने पर सरकार, अभय चौटाला को भी सुनाई खरी-खरी, बोले-पीएम मोदी से मेरे व्यक्तिगत संबंध
हुड्डा ने कहा कि दिल्ली में पेट्रोल डीजल पर वैट कम किया गया लेकिन हरियाणा में इसे बढ़ा रखा है, उन्होंने कहा कि खिलाडियों के साथ भी भेदभाव किया जा रहा है, बजरंग पुनिया और चोपड़ा जैसे खिलाडी के साथ सरकार ने भेदभाव किया
कृषि अध्यादेशों को लेकर हुड्डा ने कहा कि हरियाणा-पंजाब के किसानों के लिए अच्छी मार्केट, तीन अध्यादेश के बाद एक चौथा अध्यादेश सरकार लाए तो कोई एतराज नहीं, किसान को MSP और स्वामीनाथन के हिसाब रेट मिले तो मुझे एतराज नहीं होगा, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के परिणाम बेहतर नहीं है इससे कालाबजारी हो सकती है, स्वामीनाथन के C2 फार्मूले के हिसाब से किसान को भाव मिले तो एतराज नहीं होगा
भूपेंद्र हुड्डा जल्द छोड़ेंगे कांग्रेस, रणजीत सिंह का बयान-कांग्रेस में चापलूस नेताओं की फौज
हुड्डा ने कहा कि किसान समृद्ध हो यह हम कहना चाहते हैं, फसल बीमा कि प्रीमियम तीन गुणा कर दी गई है, किसान के ऊपर लगातार बोझ बढाया जा रहा है, गन्ने कि पैमेंट भी पूरी नहीं हुई है, किसान व्यापारी मजदूर कोई भी आज सरकार से खुश नहीं है
हुड्डा ने कहा कि घोटालों कि बात करें तो 290 दिन में 20 घोटाले हुए हैं, रोजाना तीन कत्ल चार बलात्कार हो रहे हैं, क्राइम में हरियाणा बहुत आगे है
शिक्षा नीति को लेकर भी हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि डिजिटल ड्राईव में ग्रामीण छात्रों को काफी नुकसान होगा, शिक्षा नीति में स्टेट से कंसल्ट नहीं किया गया, हरियाणा कि शिक्षा देश में चौथे स्थान पर थी वह आज दसवें स्थान पर है.