होम / Kumari Selja : छात्रवृत्ति में बंदरबांट..सैलजा का बयान हर जिले में छात्रवृत्ति घोटाला, हाई कोर्ट से कराएं जांच

Kumari Selja : छात्रवृत्ति में बंदरबांट..सैलजा का बयान हर जिले में छात्रवृत्ति घोटाला, हाई कोर्ट से कराएं जांच

BY: • LAST UPDATED : November 3, 2024

संबंधित खबरें

  • अनुसूचित व पिछड़े परिवारों के बच्चों की छात्रवृत्ति में हुआ सैकड़ों करोड़ का घोटाला

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि अनुसूचित व पिछड़े परिवारों के बच्चों की छात्रवृत्ति के मामले में प्रदेश में सैकड़ों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।

किसी जिले में छात्रवृत्ति की आपसी मिलीभगत से खुद ही बंदरबांट कर ली गई, तो कहीं पात्रता होने के बावजूद 10 साल से छात्र छात्रवृत्ति मिलने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में साल 2014 से अब तक के भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए छात्रवृत्ति घोटाले की जांच पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस से कराई जानी चाहिए, ताकि सच्चाई सभी के सामने आ सके।

Kumari Selja : कैथल में छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया, वह तो सिर्फ एक नमूना

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि कैथल में जो कुछ समय पहले 96 लाख रुपये का छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया, वह तो सिर्फ एक नमूना है। प्रदेश के सभी जिलों से इस तरह के घोटाले होने की सूचना मिल रही है। इन सभी घोटालों की प्रदेश स्तरीय जांच जरूरी है। 10 साल से चले आ रहे इन घोटालों की रकम सैकड़ों करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकती है। छात्रवृत्ति घोटाले में प्रदेश सरकार में बैठे लोगों की संलिप्तता की सूचना भी मिल रही है, इसलिए राज्य सरकार की किसी भी एजेंसी पर निष्पक्ष जांच के लिए भरोसा नहीं किया जा सकता।

छात्रों के हक पर खुद ही डाका डालने में जुटे

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक तरफ सरकार में बैठे लोग अनुसूचित एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों के हक पर खुद ही डाका डालने में जुटे हैं, दूसरी तरह ऐसे पात्र छात्रों की संख्या लाखों में है, जिन्हें 10 साल से छात्रवृत्ति दी ही नहीं गई है। एक आरटीआई से खुलासा हुआ है कि पिछले 10 साल से अनुसूचित जाति के 943605 छात्र व पिछड़ा वर्ग के 281649 छात्र पात्र होने के बावजूद छात्रवृत्ति से वंचित हैं।

10 साल से लाखों छात्रों को उक्त छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई

प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए जवाब से साफ है कि अनुसूचित जाति के 1 जनवरी 2013 से 30 नवंबर 2023 तक कुल 34 लाख 37 हजार 866 छात्र छात्रवृत्ति के लाभार्थी थे, जबकि पिछड़ा वर्ग के कुल लाभार्थी छात्र 11 लाख 41 हजार 435 थे। बीजेपी सरकार व शिक्षा विभाग की गरीब विरोधी नीतियों के कारण ही 10 साल से लाखों छात्रों को उक्त छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है।

राशि देने का इंतजाम डॉ मनमोहन सिंह सरकार ने किया था

कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक के अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए कांग्रेस सरकार ने छात्रवृत्ति की शुरुआत की थी। इसमें छात्र-छात्राओं को उनकी कक्षा के हिसाब से कक्षा अनुसार एकमुश्त या प्रति माह उक्त राशि देने का प्रावधान किया गया था।

इसके साथ ही स्कूल ड्रेस के लिए भी राशि देने का इंतजाम डॉ मनमोहन सिंह सरकार ने किया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पात्रता होने के बावजूद छात्रवृत्ति प्रदान न करने से लाखों अभिभावक सकते में हैं। भाजपा की खुद को अनुसूचित, पिछड़ों व गरीबों के हितैषी बताने वाले दावे की पोल भी खुल चुकी है।

Contracted Assistant Professors : हरियाणा के विश्वविद्यालयों के सहायक प्रोफेसरों ने भाजपा सरकार को उसका चुनावी वादा याद दिलाया

Beauty Peagent Competition: हरियाणा की बेटी मंजू ने हासिल किया बड़ा मुकाम, ब्यूटी प्रेजेंट प्रतियोगिता में जीता Gold Medal

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Charkhi Dadri News : महिला की मौत पर हंगामा, मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप आरोप, पढ़ें, आखिर क्या है पूरा मामला 
38th National Games में फिर छाई एमएसजी भारतीय खेल गांव की तैराक, खुली जीप में बैठाकर निकाला विजयी जुलूस
Renu Bala Gupta : करनाल नगर निगम मेयर चुनाव के लिए भाजपा ने रेनू बाला गुप्ता को बनाया उम्मीदवार, जानें कितनी मजबूत उम्मीदवार हैं रेनू बाला 
Ranbir Gangwa Targeted Deepender Hooda : दीपेंद्र हुड्डा ने किया अनिल विज के बयानों का समर्थन, तो..मंत्री रणबीर गंगवा ने दी नसीहत, कहा- अपनी पार्टी की चिंता करें दीपेंद्र हुड्डा
Kumari Selja ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर जताया शोक, कहा – 18 मौतों के बाद खुली प्रशासन की नींद, भारी भीड़ की संभावना के बावजूद उचित प्रबंधों का रहा अभाव
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT