Kaithal School Bus Accident : कैथल में स्कूल बस पलटी, बच्चे बाल-बाल बचे

इंडिया न्यूज, Haryana (Kaithal School Bus Accident) : हरियाणा के जिला कैथल के चीका में बुधवार को खरकां रोड पर स्कूल बस हादसा हो गया। हादसे के दौरान बस खेतों में पलट गई। शुकर है कि बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की कोई चोटें नहीं आई हैं। हादसे के दौरान जब बस पलटी तो मौके पर लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची। उधर अभिभावकों को जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली तो उनमें हड़कंप मच गया और आनन-फानन में तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक गांव खरकां से बच्चों को लेकर एक निजी स्कूल बस आ रही थी कि रास्ते में सड़क के टूटा होने के कारण बस पलट गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद चीका पुलिस भी मौके पर पहुंची। विद्यार्थियों को फर्स्ट एड के बाद घर भेजा गया।

20 बच्चे सवार थे

बताया जा रहा है कि यह बस असंतुलित होकर गिरी है। इस बस में 15 से 20 स्कूली विद्यार्थी सवार थे। इसमें राहगीरों का कहना है कि सड़क टूटी होने के कारण ही यह बस पलटी है।

Haryana E Tendering Scam Protest : ई-टेंडरिंग के विरोध में पंचकूला में बड़ा बवाल, सरपंचों-पुलिस में धक्का-मुक्की

Amit Sood

Recent Posts