होम / School Holidays in December : अगले माह इतने दिन स्कूल रहेंगे बद, बच्चों की हुई मौज, जानें पूरी लिस्ट

School Holidays in December : अगले माह इतने दिन स्कूल रहेंगे बद, बच्चों की हुई मौज, जानें पूरी लिस्ट

• LAST UPDATED : November 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), School Holidays in December : त्योहारी सीजन के बाद भी स्कूली बच्चों की लगातार बल्ले-बल्ले है। जी हां, अगले माह दिसंबर शुरू होने जा रहा है। इस दौरान सर्दी पर अपने कड़े तेवर में होती है। इसी कारण स्कूलों में छुट्टियों की भी भरमार रहने वाली है।  इन छुट्टियों के कारण प्रदेश के स्कूल बंद रहेंगे।

मालूम रहे कि दिसंबर का महीने की शुरुआत होते ही सरकारी स्कूलों के टाइमिंग में भी बदलाव हो जाएगा। स्कूल का टाइम अबसुबह 8 बजे से लेकर 2.30 बजे तक का है, लेकिन दिसंबर में स्कूलों का समय बदलकर सुबह  9.30 से 3.30 रहेगा।

School Holidays in December : पूरी लिस्ट पर एक नजर

  • 1 – दिसंबर (रविवार)
  • 8 – दिसंबर (रविवार)
  • 14 – दिसंबर (शनिवार)
  • 15 – दिसंबर (रविवार)
  • 22 – दिसंबर (रविवार)
  • 25 – दिसंबर (क्रिसमस)
  • 26 – दिसंबर (शहीद उधम सिंह जयंती)
  • 29 – दिसंबर (रविवार)

Mohan Lal Badoli : महिलाओं के खाते में आएंगे 2100-2100, योजना के शुभारंभ को लेकर पीएम से मांगा गया समय

Haryana Assembly Land Issue : विधानसभा जमीन पर सियासी बवाल, छह दशक बाद भी प्रदेश अपने हकों से मरहूम