चंड़ीगढ़/
कोरोना महामारी का प्रकोप थमने के बाद आज शुक्रवार से प्रदेश भर के स्कूल खोले गए हैं, बता दें शिक्षा मंत्रालय ने निर्णय लिया था कि अब कोरोना महामारी का प्रकोप धीमा हुआ है, जिस कारण हम सभी कोविड गाइडलाइन को फॉलो करते हुए स्कूल खोल सकते हैं, विद्यार्थियों के चेहरे पर भी एक अलग ही खुशी देखी गई।
आइये दिखाते हैं प्रदेश के जिलों में स्कूल खुलने की तस्वीरें, साथ ही वीडियो के माध्यम से भी आपको रूबरु कराएंगे।
रादौर में स्कूल का दौरा
आज से खुले 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, कोविड नियमों के तहत स्कूल पहुंचे बच्चे, एसओपी के तहत पचास प्रतिशत बच्चे एक समय में होंगे कक्षा में निर्धारित, स्कूल टीचर ने कहा ऑनलाइन की बजाए ऑफलाइन से जल्दी समझते है बच्चे।