India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar: हरियाणा से लगातार बस चालकों की लापरवाही की घटनाएं सामने आती रहती हैं लेकिन हाल ही में एक हैरान कर देनी वाली खबर सामने आई है। परिवहन विभाग के सख्ती बरतने के बाद भी हिसार जिले के भिवानी रोहिल्ला स्थित आरोही स्कूल के छात्रों को निजी बसों द्वारा छत पर सफर करना पड़ रहा है। जहाँ छात्रों में अपने भविष्य को लेकर अलग ही लगन देखि जा रही है वहीं दूसरी तरफ उन्हें शिक्षा हासिल करने के लिए बसों की छत पर बैठाकर जाएं जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। एक हल्का सा धक्का इन बच्चों कीजां भी ले सकता है।
इस घटना को देखने के बाद जब छात्रों के बयान लिए गए तो इस दौरान छात्रों ने कहा कि निजी बसों में बैठने की जगह नहीं है जिसकी वजह से वो छत पर बैठकर सफर करने को मजबूर हैं। ऐसे में सफर के दौरान ब्रेक लगने या सड़क किनारे लगे बिजली के तारों की चपेट में आने का खतरा हमेशा बना रहता है। यह स्थिति परिवहन विभाग और बस संचालकों की लापरवाही को दर्शाती है।
जहां सरकार स्कूली और कॉलेज विद्यार्थियों को फ्री शिक्षा और आवागमन की सुविधा देने का दावा करती है, वहीं इन बसों में छात्रों से किराया वसूला जा रहा है और उन्हें सही ढंग से सफर करने को भी नहीं दिया जा रहा। इस दौरान छात्रों ने बताया कि परिचालक उनसे 5-5 रुपये किराया वसूलते हैं। हिसार रोडवेज के जीएम डॉ. मंगल सेन ने बताया कि छात्रों के छत पर सफर करने और किराया वसूली की शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि इस मामले में परिवहन विभाग और आरटीए द्वारा जांच कर निजी बस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।