होम / Jind School Van Accident : जींद में पलटी स्कूल वैन, स्कूल वैन में करीब 12 बच्चे थे सवार 

Jind School Van Accident : जींद में पलटी स्कूल वैन, स्कूल वैन में करीब 12 बच्चे थे सवार 

• LAST UPDATED : August 3, 2024
  • वैन पलटने का कारण चालक की लापरवाही
  • लापरवाही किस स्तर पर हुई है, इसकी भी जांच की जा रही है जांच 
  • सभी बच्चे सुरक्षित

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Jind School Van Accident  : जींद के नरवाना में शनिवार सुबह करीब 8 :30 बजे किड्स प्ले स्कूल की वैन सुंदरपुरा गांव के खेतों में पलट गई, वैन पलटने का कारण चालक की लापरवाही बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि स्कूल वैन में करीब 12 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। सूचना मिलते ही परिजनों हादसे के स्थल की तरफ दौड़ पड़े। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

Jind School Van Accident : हादसे में किसी बच्चे को ज्यादा चोट नहीं

घटना के बारे में सुंदरपुरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल वैन गांव से बच्चों को स्कूल के लिए लेकर जा रही थी। रास्ते में चालक की लापरवाही के कारण स्कूल वैन खेतों में पलट गई। उन्होंने बताया कि 1-2 बच्चों को तो कुछ चोट भी आई हैं। सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि उनको गांव सुदंरपुरा के पास खेत में स्कूल वैन पलटने की सूचना मिली थी।

इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई थी। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। आसपास के लोग चालक की लापरवाही बता रहे हैं। यह लापरवाही किस स्तर पर हुई है, इसकी भी जांच की जा रही है। हादसे में किसी बच्चे को ज्यादा चोट नहीं है। सभी बच्चे सुरक्षित है और सभी बच्चों को अपने-अपने घर भेज दिया गया है।

HPSC Assistant Professor Recruitment 2024 : विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर भर्ती शुरू 

Aaj Ka Rashifal 03 August 2024: धार्मिक यात्रा पर जाने का बनेगा प्लान, परिवार का मिलेगा साथ