होम / Schools Are Not Giving Admission: 134ए के सवाल पर कंफ्यूज हुए शिक्षामंत्री, बोले-सरकार व कोर्ट के आदेशों को स्कूलों को मानना होगा

Schools Are Not Giving Admission: 134ए के सवाल पर कंफ्यूज हुए शिक्षामंत्री, बोले-सरकार व कोर्ट के आदेशों को स्कूलों को मानना होगा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 24, 2021

संबंधित खबरें

कपिल अग्रवाल, अंबाला:
Schools Are Not Giving Admission: हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूलर्स कांफ्रैंस (एचपीएससी) द्वारा माननीय हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए सरकार द्वारा रूल के तहत मुफ्त एडमिशन देने पर दी जाने वाली रिइंबसमेंट के तरीके पर सवाल उठाने के बाद अब प्रदेशभर में स्कूल संचालकों ने मुफ्त एडमिशन देने से इंकार कर दिया है। वहीं दूसरी तरह अंबाला पहुंचे शिक्षामंत्री से जब रूल 134ए के तहत निजी स्कूल संचालकों द्वारा एडमिशन न दिए जाने के बारे में सवाल किया गया तो वह कंफ्यूज हो गए। शिक्षामंत्री ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि स्कूलों को सरकार व कोर्ट के आदेशों को मानना पड़ेगा।

Schools Are Not Giving Admission

अब सवाल यह है कि सरकार चाहती है कि निजी स्कूल रूल के तहत मुफ्त एडमिशन दें, जबकि एचपीएससी के आह्वान व माननीय द्वारा एडमिशन न देने पर किसी तरह की कार्रवाई न किए जाने के आदेशों के बाद स्कूल संचालकों ने एडमिशन देने से सीधेतौर पर इंकार कर दिया है।

मीटिंग के बाद निकालेंगे रास्ता Schools Are Not Giving Admission

शिक्षामंत्री ने कहा कि सरकार गंभीर है और इस संबंध में मीटिंग बुलाई है। इसके बाद कोई रास्ता निकाला जाएगा। वहीं दूसरी तरफ लगातार एचपीएससी के दबाव के बीच डायरेक्टर ने भी एक लेटर निकालते हुए रूल 134ए के तहत एडमिशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। एचपीएससी के उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र व प्रशांत मुंजाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने वीरवार को डायरेक्टर के साथ बैठक की थी। जिसमें उन्होंने स्पष्टतौर पर कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए कह दिया था कि जब तक सरकार नियमों के अनुसार रिइंबसमेंट नहीं देती और फर्जी सर्टिफिकेट के दम पर एडमिशन लेने वालों पर कार्रवाई नही की जाती, तब तक किसी तरह का रूल के तहत मुफ्त एडमिशन नहीं दिया जाएगा।

जिसके बाद डायरेक्टर ने इस मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। फिलहाल मामला कोर्ट में विचाराधीन है और ऐसे में यह तो साफ है कि जब तक माननीय हाईकोर्ट से कोई आदेश नहीं आता या फिर सरकार एचपीएससी द्वारा रखी गई मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक बच्चों को मुफ्त एडमिशन मिलना बेहद मुश्किल है।

फर्जी इनकम सर्टिफिकेट बनाने वालों पर होगी सख्ती Schools Are Not Giving Admission

फिलहाल शिक्षा विभाग के डायरेक्टर की तरफ से जारी किए गए लेटर में स्पष्टतौर पर कहा गया है कि बच्चों को मुफ्त एडमिशन देने की तारीख 24 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 दिसंबर 2021 कर दिया गया है। वहीं डायरेक्टर ने कहीं न कहीं एचपीएससी के पदाधिकारियों की बातों से प्रभावित होकर फर्जी इनकम सर्टिफिकेट बनाने वालों पर भी सख्ती करने की तैयारी की है।

डायरेक्टर ने लेटर में रूल के तहत एडमिशन लेने वाले बच्चों के परिवार पहचान पत्रों की कॉपी तुरंत हैडक्वाटर में भेजने के लिए कहा है। जिससे यह तो पूरी तरह साफ है कि सरकार फर्जी सर्टिफिकेट के दम पर मुफ्त एडमिशन की चाहत रखने वाले बच्चों के अभिभावकों को झटका दे सकती है। परिवार पहचान पत्रों के आधार पर तुरंत परिवार की इनकम का पता चल रहा है और ऐसे में जिन भी लोगों की इनकम तय नियमों से ज्यादा होगी, उसके बच्चों का मुफ्त एडमिशन का सपना टूट सकता है।

Read More: Haryana Cm Says सरकार लगातार चला रही नशा विरोधी मुहिम

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT