फतेहाबाद/जितेंद्र मोंगा
फतेहाबाद में सरकारी स्कूल में घुसकर सरकारी अध्यापक की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है… मुख्य आरोपी विकास गोरखपुरिया सहित दो अन्य लोग भी पुलिस ने हिरासत में लिया है… शराब के धंधे में वर्चस्व और दहशत स्थापित करने को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया… अध्यापक का परिवार शराब ठेकों के धंधे में संलिप्त था… बता दें अध्यापक की हत्या कर आरोपी इलाके में संदेश देना चाहते थे… कि उन्हें बिना पैसे के शराब के ठेकों में पार्टनरशिप दी जाए… इसी के चलते सरकारी स्कूल में घुसकर बीती 1 मार्च को अध्यापक की हत्या कर दी गई… राजस्थान में हरियाणवी कलाकार गुलजार छानीवाला के घर भी इन्हीं आरोपियों ने फायरिंग की थी और एक करोड़ की फिरौती की मांग भी की थी।
1 मार्च को फतेहाबाद के गांव भट्टू के रामसरा प्राइमरी स्कूल में गोलियों से छलनी कर एक टीचर की हत्या कर दी गई थी… हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है साथ ही पुलिस ने बड़े खुलासे किए हैं… भादरा के गांव छानी में प्रसिद्ध हरियाणवी सिंगर गुलजार छानीवाला के घर पर फायरिंग कर एक करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में भी यही आरोपी शामिल थे… ऐसा उन्होंने पुलिस रिमांड के दौरान कबूल किया है… टीचर हत्या मामले में शामिल पांच आरोपियों में से पुलिस ने तीन आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है… इनमें एक आरोपी गोरखपुर निवासी विकास पूनिया जो कि फायरिंग में शामिल था… हनुमानगढ़ के लखुआली क्षेत्र से पकड़ा गया है… जबकि दूसरा आरोपी फरार है… पुलिस ने उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया है और वारदात में प्रयुक्त तीन पिस्तौल में से दो पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए गए हैं।
दूसरा आरोपी विनोद जो कि पूरी वारदात में पैसा और हथियार दे रहा था और बाकी आरोपियों को छुपाकर सुरक्षित रख रहा था… उसे भी 4 जिंदा कारतूस सहित चूलीकलां आदमपुर से पकड़ा है… तीसरा जो व्यक्ति सिरसा से पकड़ा गया है… वह है सिरसा के निर्वाण गांव निवासी कन्हैया उसका रोल सामने आया है कि उसने पैसे लेकर बाकी आरोपियों को 20 जिंदा कारतूस दिए थे… पकड़े गए आरोपियों ने ही राजस्थान में हरियाणवी कलाकार गुलजार छानीवाला के घर पर फायरिंग कर एक करोड़ की फिरौती मांगी थी… इलाके में दहशत फैलाने के लिए लगातार ये वारदातें की गईं।
अध्यापक की हत्या कर शराब के धंधे में आरोपी अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहते थे… एसपी सिटी ने बताया कि एक गैंग के रूप में यह सब काम कर रहे थे…एसपी ने बताया कि आरोपियों ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया और स्कूल खुलने के पहले ही दिन हत्या को अंजाम दिया… उससे लगता है कि काफी समय से इसकी प्लानिंग चल रही थी… एसपी ने बताया कि आरोपियों ने यहां वारदात को अंजाम देने के दौरान काफी फायरिंग की ताकि क्षेत्र में दहशत फैलाई जा सके…इसके दूसरे ही दिन आरोपियों ने राजस्थान के छानी गांव में प्रसिद्ध हरियाणवी सिंगर गुलजार छानीवाला के घर पर फायरिंग की और एक करोड़ की फिरौती मांगी थी।