India News Haryana (इंडिया न्यूज), SDM Gunman Death : जींद के एसडीएम वीरेंद्र सहरावत के गनमैन रविंद्र (54) की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। गोली भी उनकी सर्विस रिवाॅल्वर से ही चली है। सुबह पौने 9 बजे जब रविंद्र घर से निकला ही था कि अचानक लोगों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वे तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े तो देखा कि वह लहुलूहान हालत में घर के बाहर गिरे हुए हैं। आसपास के लोगों ने तुरंत उनको नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रविंद्र (54) पिछले 20 साल से जींद में ही एसडीएम के गनमैन के रूप में तैनात थे। मूल रूप से हिसार के कापड़ो गांव निवासी हैं, लेकिन काफी समय से यहां पुलिस लाइन कॉलोनी में ही रहते थे। इस समय वह एसडीएम वीरेंद्र सहरावत के गनमैन थे। रविंद्र ने कभी शराब तो क्या धू्म्रपान भी नहीं किया। बहुत ही मिलनसार और मृदु स्वभाव के थे।
रविंद्र कुमार की मौत के पीछे क्या कारण रहे हैं, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। सूचना मिलने के बाद पूरा प्रशासनिक अमला नागरिक अस्पताल में पहुंच गया और शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू की। रविंद्र फिलहाल ईएसआई के पद पर तैनात थे। सुबह वह वर्दी लगाकर ही घर से निकले थे और और वर्दी में ही वह खून से लथपथ पाए गए। रविंद्र को गोली सिर में लगी थी और आर-पार हो गई थी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कालका…
राज्य चुनाव आयोग ने 5 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 26 नगर समितियों में मतदाता सूचियों को अपडेट करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sapna Choudhary : हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अपने जबरदस्त…
जिस प्रकार मॉडल को कोई भी चीज पकड़ा दी जाती है उसी प्रकार प्रियंका गांधी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Murder : प्रदेश में मर्डर के मामले थमते नजर…