India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress MLA: हरियाणा में कांग्रेस के कुछ ही विधायक हैं लेकिन अभी से ही इन विधायकों ने बवाल खड़ा किया हुआ है। दरअसल, हरियाणा के हिसार जिले की उकलाना विधानसभा में कांग्रेस विधायक नरेश सलवाल और बिजली निगम के SDO के बीच अच्छी खासी तकरार हो गई। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ, उच्च अधिकारियों को पत्र सौंप दिया। कांग्रेस विधायक नरेश सेलवाल ने SDO पर आरोप लगाया कि उनके साथ दुर्व्यवहार, अपमानित, जनता को परेशानी में डाला है। जिसके बाद विधायक साहब ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
जहाँ एक तरफ कांग्रेस विधायक ने शिकायत दर्ज कराई वहीं दूसरी तरफ SDO साहब ने भी बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता को पत्र लिखकर सौंप दिया। आपको बता दें, विधायक नरेश सेलवाल पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए। अब इन दोनों द्वारा लिखे पत्र सोशल मीडिया पर मजाक का पात्र बनते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान उकलाना के विधायक नरेश सेलवाल ने जानकारी दी कि क्षेत्र में बिजली विभाग की कई समस्याएं आ रही हैं। इसको लेकर एसडीओ को बार-बार कॉल कर रहे थे, लेकिन वो कॉल रिसीव नहीं करते हैं और ना ही वापस कॉल करते हैं जनता की शिकायतों के बाद आखिरकार वो 22 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे एसडीओ के कार्यालय में पहुंचे तो देखा कि वहां पर उकलाना हलके के विभिन्न गांव के 10-15 लोग खड़े थे। जब उन्होंने कार्यालय के बाहर खड़े लोगों से बातचीत की तो इन लोगों ने आरोप लगाया कि वो बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर यहां पहुंचे थे।
CBSE Results: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीख की हुई की घोषणा, जानें डिटेल्स
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar News : हरियाणा के हिसार जिले में बीजेपी के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Narnaul Crime News : हरियाणा के नारनौल में अटेली थाना…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'The Sabarmati Report' : हरियाणा के खाद्य आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश नागर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने सेक्टर-25…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat District Jail : जिला जेल पानीपत में कैदियों के लिए…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Rajya Sabha Bypoll: हरियाणा में रिक्त हुई राज्यसभा सीट…