-
150 घरों में लिए सैंपल में से 13 में मिला लारवा
India News, (इंडिया न्यूज), Season’s First Malaria Case, रोहतक : प्रदेश के जिला रोहतक में मलेरिया के कदम पहुंच गए हैं, जी हां, यहां जिले में सीजन का पहला केस मिला है जिस कारण इलाके में हड़कप मच गया है। वहीं जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सांपला में लारवा विरोधी गतिविधि चला दी। टीम को जांच के दौरान 150 घरों में पहुंची जहां 13 घरों में मच्छर का लारवा मिला। इस कारण इन क्षेत्रों में फोगिंग भी कराई गई।
यह हुई मरीज की पहचान
आपको बता दें कि सांपला के वार्ड एक देव कॉलोनी निवासी लीला (15) को बुखार था जिस कारण उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां जांच में उसकी रिपोर्ट मलेरिया पॉजिटिव यानी पीवी (प्लाज मोडियम वाई वेक्स) की पुष्टि हो गई। वहीं केस मिलते ही इलाके में भी हड़कंप देखा जा रहा हैजहां मच्छर ज्यादा वहां
मलेरिया-डेंगू का खतरा
मच्छर जनित रोगों को लेकर सजग रहना जरूरी है। मच्छरों के पनपने से मलेरिया-डेंगू का खतरा रहता है। इन दिनों बुखार होने पर संबंधित व्यक्ति अस्पताल या नजदीकी उप-स्वास्थ्य केंद्र में जांच जरूर कराएं। यहां ब्लड स्लाइड बनवाएं ताकि मलेरिया का समय पर पता लग सकेगा।
आखिर कैसे करें मलेरिया से बचाव
- मच्छरों को कहीं भी पनपने दें।
- घर या आसपास पानी जमा न होने दें।
- आसपास की पूरी साफ-सफाई रखें।
- जहां काफी समय से पानी भरा है उसमें काला तेल डाल दें।
- कूलर को हर सप्ताह साफ करके सुखाएं।
- घर में भी पूरी बाजू के कपड़े पहनकर रहें।
यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2023 : सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित