होम / Haryana Election 2024: हरियाणा में BJP को एक और बड़ा झटका, अब इस विधायक ने छोड़ा पार्टी का दामन

Haryana Election 2024: हरियाणा में BJP को एक और बड़ा झटका, अब इस विधायक ने छोड़ा पार्टी का दामन

• LAST UPDATED : September 5, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ही परेश में घमासान मचा हुआ है। बीजेपी ने अपने अधिकतर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है ऐसे में बीजेपी ने कई विधायकों के टिकट भी काटें है और कई नए चेहरों को मौक़ा भी दिया है । लेकिन हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। आपको बता दें उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। खबर यह है कि विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह से लक्ष्मण नापा पार्टी से नाराज हो गए और उन्होंने पार्टी छोड़ दी। आपको बता दें बीजेपी ने इस बार उनकी सीट से सुनीता दुग्गल को टिकट दिया है।

  • पहले भी ये नेता छोड़ चुके हैं पार्टी
  • पार्टी अब अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों वाली नहीं रही…

Minister Mahipal Dhanda : भाजपा अपने विकास कार्यो के दम पर बनाएगी तीसरी बार सरकार : महिपाल ढांडा

पहले भी ये नेता छोड़ चुके हैं पार्टी

लक्ष्मण नापा से पहले भी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया था। दरअसल, बीजेपी नेता शमशेर गिल ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी थी। और सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया था।आपको बता दें उन्होंने उकलाना विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट के गलत आवंटन के विरोध में यह कदम उठाया था। गिल का कहना था कि है कि, टिकट आवंटन से न केवल पार्टी को उकलाना बल्कि पूरे हरियाणा में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

Minister Mahipal Dhanda : भाजपा अपने विकास कार्यो के दम पर बनाएगी तीसरी बार सरकार : महिपाल ढांडा

पार्टी अब अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों वाली नहीं रही…

शमशेर गिल ने पार्टी को इस्तीफा देते हुए कहा कि मैं भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी दायित्वों से इस्तीफा देता हूं। उकलाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट का गलत आवंटन न केवल इस क्षेत्रके लिए नुक्सान दायक है बल्कि,पूरे हरियाणा में पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचाएगा।” इतना ह नहीं उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी अब अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों वाली पार्टी नहीं रही। उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि टिकट आवंटन का फैसला पूरी तरह गलत है ।

Manohar’s Statement On AAP-Congress Alliance : अंदरूनी कलह होगी और भाजपा को फायदा होगा

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT