होम / सितंबर में कोवैक्सीन के ट्रायल का दूसरा फेज

सितंबर में कोवैक्सीन के ट्रायल का दूसरा फेज

• LAST UPDATED : August 16, 2020

रोहतक/अंबाला

रोहतक पीजीआई में जारी कोरोना वैक्सीन के ट्रायल का पहला फेज पूरा हो चुका है. इस बात की जानकारी आज हमें खुद उस शख्स ने दी जिसके ऊपर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल हुआ है. अंबाला के रहने वाले अरुण के ऊपर कोरोना वैक्सीन के पहले फेज का ट्रायल अब पूरा हो चुका है. अरुण ने बताया कि उस पर हुए ट्रायल को सफल माना जा रहा है , क्योंकि उसके शरीर पर वैक्सीन का कोई भी दुष्प्रभाव नजर नहीं आया है.

वहीं अरुण ने जानकारी दी कि रोहतक पीजीआई में 80 से ज्यादा लोगों पर कोरोना वैक्सीन के ट्रायल किये गए हैं और अब सितंबर के महीने में इसके ट्रायल का दूसरा फेज शुरू किया जायेगा.

कोरोना वैक्सीन के ट्रायल का पहला फेज पूरा

अरुण पर हुआ कोरोना वैक्सीन का ट्रायल

वैक्सीन का कोई भी दुष्प्रभाव नजर नहीं आयाअरूण

80 से ज्यादा लोगों पर हुआ था कोरोना वैक्सीन का ट्रायल

वहीं दूसरी तरफ अंबाला में कोरोना मरीजों की सेहत में सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मानसिक और शारीरिक मजबूती पर विशेष ध्यान दे रहा है. अंबाला के कोविड केयर सेंटरों में कोरोना पॉजिटिव लोगों को हर रोज योग करवाया जा रहा है. साथ ही मरीज खुद को फिट रख सके और देश-दुनिया की जानकारी भी ले सकें.

इसके लिए कोविड सेंटरों में मरीजों के खेल कूद और एलईडी का भी इंतजाम किया गया है.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT