HTET Exam : प्रदेश में परीक्षा केंद्रों के आसपास रहेगी 144 लागू

इंडिया न्यूज, Haryana (HTET Exam) : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) के निष्पक्ष और नकल मुक्त संचालन को सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी उपायुक्तों को जिलों में सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास लोगों को एकत्र होने से रोकने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू करने के निर्देश दिए हैं, ताकि एचटीईटी में नकल को पूरी तरह से रोका जा सके। कौशल ने यह निर्देेश राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ हरियाणा शिक्षक पात्रता शिक्षक परीक्षा 2022 के संबंध में वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।

दृष्टिबाधित उम्मीदवारों को दिया जाएगा अतिरिक्त समय

कौशल ने बताया कि दृष्टिहीन परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उन्हें परीक्षा के दौरान 20 मिनट प्रति घंटे की दर से अतिरिक्त 50 मिनट का समय दिया जाएगा और उनके लिए केंद्र अधीक्षक द्वारा एक अलग लिफाफे में ओएमआर शीट भी भेजी जाएगी। उन्होंने ऐसे परीक्षार्थियों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

1046 परीक्षा केंद्रों पर 305717 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 3 और 4 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल 3,05,717 अभ्यर्थी शामिल होंगे और परीक्षा के लिए 1046 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 3 दिसंबर (शनिवार) को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा शाम के सत्र में दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे तक होगी, जिसमें 60,794 परीक्षार्थी प्रदेश में बनाए गए 327 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे, जबकि 4 दिसंबर (रविवार) को 504 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक होने वाली लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में 149430 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। शाम के सत्र में दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे तक 215 परीक्षा केंद्रों पर लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में 95,493 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

ट्रेजरी कार्यालयों एवं परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस रहेगी मौजूद

बैठक के दौरान कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के सीलबंद प्रश्न पत्र के बक्से सभी जिला ट्रेजरी कार्यालयों से उपायुक्त अथवा उपायुक्त द्वारा नियुक्त प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में संयुक्त टीम के माध्यम से दो दो पुलिसकर्मियों की अभिरक्षा में सीधे परीक्षा केन्द्रों पर भिजवाए जाएंगे।

उन्होंने आगे निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर बाहरी हस्तक्षेप रोकने के लिए परीक्षा शुरू होने से 3 घंटे पहले पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की जाए और परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों के अंदर मीडिया का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

तलाशी, बायोमीट्रिक उपस्थिति तथा अन्य अनिवार्य औपचारिकताएं समय पर सुनिश्चित करें

कौशल ने संबंधित अधिकारियों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे 10 मिनट पहले परीक्षार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि वे परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमेट्रिक उपस्थिति और अन्य अनिवार्य औपचारिकताओं को समय पर पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

नकल व अन्य अनियमितताओं की जांच के लिए उड़नदस्ते की रहेगी व्यवस्था

उन्होंने आगे कहा कि परीक्षा केंद्रों की निरीक्षण व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली गई है। नकल और अन्य अनियमितताओं को सख्ती से रोकने के लिए लगभग 172 उड़नदस्ते नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा, राज्य भर के प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जिला प्रशासन के एक अधिकारी और शिक्षा बोर्ड के एक अधिकारी/कर्मचारी को प्रतिनिधि के रूप में पूर्णकालिक पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया है। इस परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की वेबसाइट http://www.bseh.org.in पर जारी कर दिए गए हैं।

बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष की भांति ही बोड आफ स्कुल एजूकेशन, भिवानी मुख्यालय में हाईटेक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। परीक्षा के दौरान बोर्ड प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर हाईटेक कंट्रोल रूम के जरिए कड़ी निगरानी रखेगा। प्रवेश द्वार पर ही अभ्यर्थियों की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी और अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : HTET Exam : शादीशुदा महिला परीक्षार्थियों को राहत, मंगल सूत्र, बिंदी, सिंदूर लगाकर आ सकेंगी परीक्षा केंद

Connect With Us : Twitter, Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Rewari Viral News : खूब चर्चा में हरियाणा के इस आर्मी अफसर की शादी, आखिर क्या है वजह, पढ़ें पूरी ख़बर  

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari Viral News :  हरियाणा के जिला रेवाड़ी के आर्मी अफसर…

37 seconds ago

Chalo Theatre Festival 2024 : बंद गली के आखिरी मकान ने झकझोरा…जिंदगी से रूबरू कराती है थियेटर की दुनिया

पाइट में चलो थियेटर उत्सव, कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा- मंच से जुड़ें बच्‍चे,…

42 mins ago

Abhay Chautala Taunts Dushyant : ‘जो हमें खत्म करना चाहते थे, वो आज खुद ही’…अभय ने साधा पूर्व डिप्टी सीएम पर निशाना 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abhay Chautala Taunts Dushyant हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी…

1 hour ago

77th Sant Nirankari Samagam : तीन दिवसीय संत निरंकारी समागम का शुभारंभ, पहले दिन लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु 

परमात्मा को जीवन में शामिल करने से होता है मानवीय गुणों का विस्तार : निरंकारी…

2 hours ago