होम / देखें आज इंडिया में इतने कोरोना के मामले आए सामने

देखें आज इंडिया में इतने कोरोना के मामले आए सामने

• LAST UPDATED : April 26, 2022

देखें आज इंडिया में इतने कोरोना के मामले आए सामने

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में कभी गिरावट तो कभी तेजी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में आज सुबह तक बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 2,483 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ 1,970 कोरोना मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं। (भारत कोरोना खबर)

22 अप्रैल के बाद से लगातार सामने आ रहे ज्यादा केस

जानकारी के अनुसार गत 22 अप्रैल से हर रोज कोविड-19 (Covid-19) के नए मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। 22 अप्रैल की बात करें तो इस दिन 2,527, 23 अप्रैल को 2,593 और 24 अप्रैल को 2,541 नए केस सामने आए थे। आज चौथा दिन है, जब देश में दो हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। इसी के साथ शुरूआत से लेकर अब तक भारत में 4,30,62,569 कोविड-19 के मामले सामने आ चुके हैं।

चीन के वुहान मिला था पहला केस

17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। क्योंकि चीन के वुहान शहर में ही पहला कोरोना का केस सामने आया था। 2019 में आई पहली लहर के बाद अब तीसरी लहर चल रही है बेशक कई राज्यों में केस थमे हैं वहीं हरियाणा सहित कई राज्यों में कोरोना ने फिर से पांव बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। वहीं यह भी बता दें कि इस कोरोना महामारी के कारण न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा।

Connect With Us : Twitter Facebook
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT