होम / आत्मनिर्भर भारत योजना: कोरोना के दौर में सैकड़ों परिवार लाभान्वित हुए..

आत्मनिर्भर भारत योजना: कोरोना के दौर में सैकड़ों परिवार लाभान्वित हुए..

BY: • LAST UPDATED : April 7, 2021

संबंधित खबरें

नूंह/ कासिम खान

आत्मनिर्भर भारत योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. कोरोना काल में इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने की. एमएसएमई(MSME) के माध्यम से सर्विस और रिटेल सेक्टर(service or retail sector), के अलावा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट(manufacturing unit) को केंद्र सरकार(central government), के दिशा निर्देश पर बैंकों से लोन दिया गया।

लीड बैंक मैनेजर आलोक कुमार की पत्रकारों से चर्चा

लीड बैंक मैनेजर आलोक कुमार, नूह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया, कि जो यूनिट 29 फरवरी 2020 तक रनिंग में थी. और डिफाल्टर(defaulter) नहीं थी, जिन पर 50 लाख रुपए तक का ऋण बकाया था. उनको 20 प्रतिशत रकम का लोन दिया गया. इस लोन को अदा छोटे उद्योगों को 1 साल में करना है।

एलडीएम आलोक कुमार ने योजना के बारे में बताया

एलडीएम आलोक कुमार ने बताया, कि इसके अलावा आत्मनिर्भर हरियाणा(आत्मनिर्भर भारत योजना)के नाम से भी राज्य सरकार ने एक पोर्टल की शुरुआत किया है. जिसके माध्यम से एजुकेशन लोन, मुद्रा लोन, शिशु लोन और डीआरआई के लोन 4 प्रतिशत ब्याज दर पर गरीब लोगों को दिए गए हैं।

बैंकों ने कोविड-19 में आत्मनिर्भर भारत योजना से लोगों की काफी मदद की, तभी जाकर जिले के लगभग सैकड़ों परिवार इस योजना का लाभ उठा आत्मनिर्भर हो पाए हैं. लीड बैंक मैनेजर आलोक कुमार के मुताबिक अब तक तकरीबन 100 लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है. और बहुत से लोगों की एप्लीकेशन पेंडिंग पड़ी हुई है।

उम्मीद है कि जल्दी ही उन लोगों को भी एमएसएमई(MSME) सेक्टर के माध्यम से लोन की सुविधा मिल पाएगी. इस(आत्मनिर्भर भारत योजना) योजना से जो छोटे उद्योग बंद होने की कगार पर पहुंचे. उनको काफी हद तक सहारा मिला है.  केवल उद्योग चलाने वाले लोग अच्छे से अपना पेट भर पा रहे हैं, बल्कि उस पर काम करने वाले लेबर को भी रोजगार मिल रहा है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

MLA Ramkumar Gautam ने कांग्रेस और जजपा पार्टी पर साधा निशाना, कहा – धीरे-धीरे हरियाणा से विलुप्त हो जाएगी कांग्रेस, जजपा का वजूद ही ख़त्म  
Krishna Lal Panwar ने मस्जिद के वार्षिक समारोह में की शिरकत, कहा -भाजपा सरकार हर बिरादरी व धर्म का समान भावना से कर रही विकास
Biplab Kumar Deb ने की केंद्रीय बजट 2025-26 पर चर्चा, विपक्ष पर कसा तंज, बोले- विपक्ष के अधिकांश लीडर बिना पढ़े देते हैं बजट पर प्रतिक्रिया
12 Jyotirlinga Spiritual Fair में ‘खुशियों का महाकुंभ’ कार्यक्रम हुआ आयोजित, प्रसिद्ध संत-महात्माओं ने की शिकरत, दिया आध्यात्मिक संदेश
Panipat Crime : बाइक चलाने का शौक पूरा करने के जुनून ने दो नाबालिगों को पहुंचाया जेल, जुवेनाइल कोर्ट में किया पेश 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT