Selfie Accident Gurugram
इंडिया न्यूज, गुरुग्राम।
Selfie Accident Gurugram गुरुग्राम में एक रेलवे ट्रैक पर सेल्फी (selfie) लेना 4 युवकों को भारी पड़ा। इसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। जी हां, कल ही दिल्ली से अजमेर के बीच चलने वाली जनशताब्दी ट्रेन (Jan Shatabdi Train) की चपेट में आने बसई-धनकोट रेलवे स्टेशन के पास 4 युवकों की सेल्फी के चक्कर में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एक ट्रेन दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रही थी और इसी दौरान उक्त चारों युवक आराम से रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ले रहे थे, इतना ही नहीं बेखोफ होकर वीडियो बना रहे थे। जैसे ही ट्रेन नजदीक पहुंची तो ट्रेन के लोको पायलट (loco pilot) ने कई बार सिटी भी बजाई, लेकिन वीडियो बनाने में युवक इतने मस्त हो चुके थे कि उन्हें जरा भी अहसास नहीं हुआ कि मौत उनके पीछे ही है।
Also Read: Bappi Lahiri Death आखिर कौन सी थी बीमारी, जिस कारण निधन हुआ
जीआरपी के मुताबिक मृतकों की पहचान देवीलाल नगर निवासी समीर (17), यूसुफ (17), मोहम्मद अनस (16) और युवराज (16) के रूप में हुई। फिलहाल गुरुग्राम जीआरपी थाना पुलिस ने जनशताब्दी ट्रेन के लोको पायलट बाबूलाल की शिकायत पर केस दर्ज किया है। बता दें कि हादसा इतना भयावह था कि चारों युवकों के शव क्षत-विक्षत रेलवे ट्रैक पर पड़े थे।
Read Also: Punjabi Actor Deep Sidhu Died आखिर कैसे हादसे का शिकार हुए अभिनेता दीप सिद्धू