होम / Dr. Divya Phogat की मौत मामले में सैलजा का बयान- मानसिक उत्पीड़न के चलते हुई थी दिव्या की मौत, सीएम को पत्र लिख उठाई निष्पक्ष जांच की मांग  

Dr. Divya Phogat की मौत मामले में सैलजा का बयान- मानसिक उत्पीड़न के चलते हुई थी दिव्या की मौत, सीएम को पत्र लिख उठाई निष्पक्ष जांच की मांग  

BY: • LAST UPDATED : December 26, 2024
  • सांसद कुमारी सैलजा ने निष्पक्ष जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Divya Phogat : चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के प्राध्यापकों, वैज्ञानिकों और यूनियन पदाधिकारियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा को ज्ञापन देकर मांग की है कि विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, बीजों के कालाबाजारी, वैज्ञानिकों, कर्मचारी और छात्रों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। मानसिक उत्पीड़न के चलते तनाव से गोल्ड मेडलिस्ट वैज्ञानिक डॉक्टर दिव्या फोगाट की मौत हो गई, उनका मानसिक उत्पीड़न करने वालों पर कार्रवाई करवाई जाए।

Dr. Divya Phogat : खास वर्ग के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा

आरोप है कि विवि में सरकार और आरएसएस की दखलंदाजी के चलते अनुसंधान और अन्य कार्य प्रभावित हो रहे है और खास वर्ग के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। सांसद ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस मामले में मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री अनुरोध कर निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी। साथ ही उन्होंने निष्पक्ष जांच करवाने को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा है।

हर दिन मानसिक उत्पीड़न के गंभीर मामले सामने आए

सांसद कुमारी सैलजा को सौंपे ज्ञापन में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने कहा है कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय भारतवर्ष ही नहीं एशिया में नंबर वन यूनिवर्सिटी थी पर कुलपति ने इस यूनिवर्सिटी को बर्बादी के कगार पर ला दिया है। कुलपति के कार्यकाल में भ्रष्टाचार तेजी से पनप रहा है। यहां हर दिन भ्रष्टाचार, बीजों के कालाबाजारी, वैज्ञानिकों, कर्मचारी और छात्रों के मानसिक उत्पीड़न के गंभीर मामले सामने आए हैं।

उन्हें बार बार कारण बताओं नोटिस देकर मानसिक उत्पीड़न किया गया

विवि में सरकार और आरएसएस की दखलंदाजी के चलते अनुसंधान और अन्य कार्य प्रभावित हो रहे है और खासवर्ग के लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसी विवि की गोल्ड मेडलिस्ट वैज्ञानिक डॉक्टर दिव्या फोगाट का बार-बार मानसिक उत्पीड़न किया गया, डॉ दिव्या फोकट को मेक्सिको, बांग्लादेश और अन्य कॉन्फ्रेंस में  जाने से वंचित किया। उनके स्थान पर अन्य को भेजा गया, उन्हें बार बार कारण बताओं नोटिस देकर और उनकी वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट खराब करके उनका मानसिक उत्पीड़न किया गया, इस उत्पीड़न को लेकर वे भारी तनाव में थी और इसी तनाव के चलते उनकी मौत हो गई। सांसद कुमारी सैलजा ने आश्वासन दिया कि इस मामले में मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री अनुरोध कर निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी।

सांसद ने मुख्यमंत्री को जांच के लिए लिखा पत्र

दूसरी ओर सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र में लिखा है कि चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विवि के भीतर उत्पीड़न और प्रशासनिक अनियमितताओं के कारण वैज्ञानिक मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं जो उनके कार्य और अनुसंधान पर प्रतिकूल असर डाल रहे हैं। उन्होंने सीएम से मांग की है कि वैज्ञानिकों के साथ हो रहे भेदभाव और अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच करवाई जाए ताकि वैज्ञानिक बिना किसी दबाव और डर के अपने कार्य संपन्न कर सके।

Governor Bandaru Dattatreya ने बांके बिहारी मंदिर में पूजा कर लिया आशीर्वाद, राज्यपाल ने ही किया था मंदिर का लोकार्पण 

Dr. Arvind Sharma ने जिला स्तरीय सहकारिता जागरूकता अभियान का किया उद्घाटन, कहा- ‘विदेशों में धूम मचाएंगे उत्पाद’