India News (इंडिया न्यूज़), Human Remains Found In Bitora Fire : खंड समालखा के गांव किवाना में मंगलवार को उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक किसान के खेतों में जले हुए बिटौड़े की आग में इंसानी अवशेष मिले। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे वही पुलिस ने खेत मालिक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या व सबूतों को खुर्द बुर्द करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी मिली जानकारी के अनुसार गांव किवाना निवासी किसान कृष्ण ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया है कि उनके मनाना मोड़ के खेत में 6 गोबर के बिटोडे बनाए गए हैं।
Human Remains Found In Bitora Fire : राख में इंसान की हडि्डयों जैसे अवशेष दिखाई दिए
बीती रात एक बजे उनके पास बिटौड़े में आग लगने की सूचना मिली खेत में जाकर देखा तो तीन बिटौड़े जल रहे थे रात को बड़ी मुश्किल से आग बुझाकर वापस घर आ गए लेकिन जब मंगलवार सुबह खेत में घास लेने गए तो जले बिटौड़े की राख में इंसान की हडि्डयों जैसे अवशेष दिखाई दिए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एएफएसएल पुलिस टीम ने जली राख से शव के जले अवशेष एकत्रित कर जांच के लिए भेजा है। इस संबंध में समालखा थाना प्रभारी फूल कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर हत्या व सबूत खुर्द-बुर्द करने पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शव पुरुष का है या महिला का अभी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।