India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हिसार के छाजू राम मेमोरियल जाट कॉलेज में 25 नवंबर सोमवार को जाट शिक्षण संस्थान में सेठ छाजूराम की 159वीं जयंती मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। बता दें कि सीएम सैनी से पहले चौधरी भजनलाल और ओमप्रकाश चौटाला भी बतौर सीएम इस कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं। नायब सैनी तीसरे मुख्यमंत्री होंगे जो इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसी साल अगस्त महीने में गुरुग्राम में जाट कल्याण सभा के भवन का शिलान्यास किया था और इस अवसर पर सीएम सैनी ने 31 लाख रुपए देने की भी घोषणा की थी। 25 नवंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में सीएम सैनी के साथ कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया और विधायक सावित्री जिंदल, विनोद भयाणा और रणधीर पनिहार शामिल होंगे। वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की जिम्मेदारी शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा को सौंपी गई है।
गौरतलब है कि हिसार का जाट शिक्षण संस्थान करीब 100 साल पुराना है और संस्थान से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान से करीब 15 हजार सदस्य जुड़े हुए हैं। संस्थान में लॉ कॉलेज, जाट कॉलेज, पब्लिक स्कूल, कॉलेज ऑफ एजुकेशन और एजुकेशन सोसाइटी शामिल हैं। सेठ छाजूराम का जन्म 25 नवंबर 1861 को भिवानी में हुआ था।
बता दें कि सेठ छाजूराम ने समाज के कल्याण के लिए काम किया था। छाजूराम ने अपनी बेटी लेडी हैली के नाम से भिवानी में अस्पताल बनवाया था। इस अस्पताल को चौधरी बंसीलाल सामान्य अस्पताल के नाम से जाना जाता है। प्रदेश के जिलों में शिक्षण संस्थान भी खोले हैं। हिसार का जाट शिक्षण संस्थान का गौरव आज सेठ छाजूराम की वजह से कायम है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक जिले के गढ़ी सांपला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Crime News : हरियाणा (Hisar) नारनौंद उपमंडल के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…
चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vitamin High Dose: आंखें हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा…