होम / Bhiwani Road Accident : सात माह के बच्चे के सिर से उठा पिता का साया, सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

Bhiwani Road Accident : सात माह के बच्चे के सिर से उठा पिता का साया, सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 23, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani Road Accident : प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है, अलबत्ता जब से फॉग और स्मॉग छाई रहें लगी है तब से हादसों में और भी बढ़ोतरी हुई है। भिवानी-महम मुख्य मार्ग पर सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां आज सुबह पोस्टमार्टम कराया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Bhiwani Road Accident : बाइक सवार युवक ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया

जानकारी अनुसार गांव चांग निवासी अशोक (26) डिस्पेंसरी में नौकरी करता था और शुक्रवार देर सायं वह अपने घर चांग से अपने ससुराल गुजरानी बाइक पर जा रहा था। जब वह बंदरों वाला जोहड़ तेल मील के पास पहुंचा तो सड़क पर खड़े एक ट्रैक्टर से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक सवार युवक ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक अशोक का सात माह का एक बेटा है। अशोक की मौत की खबर से परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Fatehabad Roof Collapsed : रात को सो रहा था परिवार, अचानक हुआ बड़ा हादसा…मच गई भगदड़

KMP Expressway पर दर्दनाक हादसा, गाड़ी चालक की मौके पर ही मौत 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT