होम / Severe Cold : हरियाणा में कड़ाके की ठंड, 12 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट

Severe Cold : हरियाणा में कड़ाके की ठंड, 12 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट

BY: • LAST UPDATED : December 26, 2024
  • 27 और 28 दिसंबर को कुछ जिलों में ओले गिरने और बूंदाबांदी के आसार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Severe Cold : हरियाणा में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जहां पहाड़ों पर लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है वहीं यहां मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। जी हांप्रदेश में तापमान में अब लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। उत्तर दिशा से आ रही ठंडी हवाएं ठंड को बढ़ा रही हैं। इसी कारण मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। पहाड़ों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने के कारण 27 और 28 दिसंबर को हरियाणा के कुछ जिलों में ओले गिरने और बूंदाबांदी के आसार हैं।

Severe Cold : इन जिलों में रहेगा घना कोहरा

आपको बता दें कि सिरसा, फतेहाबाद, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में 50 से 200 मीटर तक ही विजिबिलिटी रहने की संभावना है। कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Grandfather Raped : पानीपत में कोई और नहीं, दादा ने ही पोती से कर डाला रेप, तीन माह की गर्भवती

तापमान में गिरावट जारी

मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसंबर से उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के कारण रात्रि तापमान में और गिरावट होने की संभावना है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में ठंड का दौर जारी रहेगा और 27-28 दिसंबर को हल्की बारिश और बूंदाबांदी से ठंड और बढ़ सकती है।

Yamunanagar Rapid Firing : नकाबपोश बदमाशों ने जिम से बाहर निकल रहे युवकों पर की अंधाधुंध गोलीबारी, दो की मौत, एक गंभीर

वाहन चालक फॉग लाइटस का जरूर करें उपयोग

वहीं मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और कोहरे के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है। वाहन चालकों को कोहरे में धीमी गति से वाहन चलाने और फॉग लाइट्स का उपयोग करने को कहा गया है ताकि किसी भी तरह की कोई दुर्घटना न हो।

Haryana Earthquake Again : सोनीपत सहित इन जिलों में आज फिर भूकंप के झटके, लोग सहमे