होम / Severe Cold In Haryana हरियाणा में 21 जनवरी से बारिश के आसार

Severe Cold In Haryana हरियाणा में 21 जनवरी से बारिश के आसार

• LAST UPDATED : January 19, 2022

Severe Cold In Haryana हरियाणा में बदलेगा मौसम, बारिश की संभावना

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।

Haryana Weather Update Today प्रदेश में कोहरा, धुंध और बादलों की वजह से सर्दी अपने पूरे शबाब पर है। कड़ाके और हाड़ कंपा देने वाली ठंड पूरे आगाज पर है। इसका प्रभाव पूरे हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर पर दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम पलटी मारने वाला है। हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में फिर से बारिश की आशंका बन रही है। हरियाणा और दिल्ली में 19 जनवरी को सीमित स्थानों पर हल्की बारिश होगी।

हरियाणा में बदलेगा मौसम, बारिश की संभावना (Haryana Weather Update Today)

21 जनवरी को भी हरियाणा के कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं। वहीं 22 और 23 जनवरी को बारिश की गतिविधियों में थोड़ी तेजी और बारिश रुक-रुककर पूरा दिन रहने की संभावनाएं हैं। 24 जनवरी को उत्तरी पूर्वी हरियाणा के जिलों पर ही प्रभाव जारी रहेगा और बादल पूरे इलाके पर बने रहेंगे।

25 जनवरी से बदलेगा मौसम   

 Haryana Weather Update Today
Haryana Weather Update Today

24 जनवरी को हरियाणा के केवल उत्तरी पूर्वी पंचकूला, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, कैथल, जींद, सोनीपत, आदि जिलों और एक दो स्थानों पर बारिश की गतिविधियां रात्रि तक देखने को मिलेगी और बाद में 25 जनवरी को इस मौसम प्रणाली का प्रभाव पूर्वी राज्यों की ओर हो जाएगा और हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम साफ होने की संभावनाएं बन रही हैं।

कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि की संभावना 

इस मौसमी प्रणाली की वजह से हल्की से मध्यम और कहीं कहीं मूसलाधार बारिश होने की और कुछ एक स्थानों पर ओलावृष्टि भी होने की प्रबल संभावनाएं बन रही है। बारिश की गतिविधियों के बाद आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी और वातावरण में नमी की वजह से भारी मात्रा में कोहरा छाया रहेगा।

Also Read: Delhi Breaking News फिर मिले लावारिस बैग, हड़कंप

Connect With Us: Twitter Facebook