प्रदेश की बड़ी खबरें

Haryana Weather Update: हरियाणा में पड़ेगी अब कड़ाके की सर्दी, हाल होगा बेहाल, जानिए आज का मौसम अपडेट

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Update: हरियाणा में ठंड ने जिस तरह से एंट्री ली है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार हरियाणा में हाड़ गलाने वाली ठंड पड़ने वाली है। वहीं इसे लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। हरियाणा में भी अब ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। लेकिन आने वाले दिनों में हालात और ज्यादा बिगड़ सकते है। हरियाणा में इस बार पिछले साल के मुकाबले भी अधिक ठंड पड़ने वाली है। वहीं इसी बीच मौसम विभाग ने सूबे के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट भी जारी कर दिया है।

  • बारिश के बाद मौसम ने ली करवट
  • तापमान में आई भारी गिरावट

Union Minister Amit Shah ने तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर की समीक्षा बैठक, जानिए हरियाणा में कब से होगा नए कानूनों का कार्यान्वयन

बारिश के बाद मौसम ने ली करवट

हरियाणा में हाल ही के दिनों में हल्की बूंदा बांदी हुई जिसके कारण प्रदेश के कुछ जिलों में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद मौसम ने पूरी तरह से करवट ले ली है। इसके साथ ही अब ठंड भी बढ़ने लगी है। वहीं तापमान में भारी गिरावट आने लगी है। ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, पलवल और पंचकूला शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है।

Indian Youth Congress का ऐतिहासिक कदम…हरियाणा युवा कांग्रेस संगठन के लिए नामांकन 20 दिसंबर से

तापमान में आई भारी गिरावट

मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में कल से 13 दिसंबर तक ठंडी हवाएं चलेंगी। जिससे तापमान में गिरावट आएगी। इसके अलावा कुछ जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा। हालांकि दिन में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। कहा जा रहा है जैसे जैसे दिन बढ़ेंगे वैसे वैसे हरियाणा के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली।

Smart India Hackathon का 11 दिसंबर को शुभारंभ होगा, प्रतिभागियों से बात करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

Heena Khan

Share
Published by
Heena Khan

Recent Posts

Yamunanagar News : यमुनानगर में पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़, गैंगस्टर को लगी गोली

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…

5 hours ago