India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल जिले के एक गांव में सीवरमैन छोटू राम उर्फ नरेश का शव दूसरे गांव के पास खेतों में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हत्या है या स्वभाविक मौत इसके कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। मृतक की पहचान बीबीपुर जाटान निवासी छोटू राम (42) के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि छोटूराम 20 दिसंबर को सुबह घर से निकला था, लेकिन देर रात तक भी वह घर नहीं लौटा। वहीं उसकी टूटी हुई साइकिल भी खेतों में पड़ी मिली। परिजनों ने बताया कि छोटू राम के तीन बच्चे हैं और उस पर ही परिवार की जिम्मेदारी थी। परिजनों का कहना है कि पुलिस को मामले की गहनता से जांच करनी चाहिए। इस संबंध में रंभा पुलिस चौकी प्रभारी संदीप ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।