इंडिया न्यूज, Haryana (Ambala Sex Racket) : हरियाणा में सेक्स रैकेट का कारोबार तेजी के साथ फैल रहा है। गत दिनों जहां प्रदेश के जिला जींद, फतेहाबाद, करनाल में सेक्स रैकेट काबू किया था वहीं अब अंबाला कैंट में सेक्स रैकेट दबोचा है। जी हां, अंबाल में मां-बेटियों द्वारा अपने मकान में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस ने मां-बेटियों और दलाल के अलावा अनैतिक कार्य में शामिल 8 युवतियों को मौके से पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अंबाला कैंट के न्यू दयाल बाग में एक स्कूल के पास महिला अपनी दो बेटियों के साथ मिलकर बाहर से युवतियों को बुलाकर अपने मकानों में सेक्स रैकेट चलाती है। महेश नगर थाने पुलिस ने शिकायत के आधार पर मां और उसकी 2 बेटियों व दलाल को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है।
पुलिस ने डीएसपी अनिल कुमार और महेश नगर थाना प्रभारी रामपाल सिंह के नेतृत्व में तुरंत रेड की। इस दौरान आरोपी मां-बेटी के अलावा पंजाब के गांव सोहड़ा, हिमाचल के सोलन, नेपाल की 3, यूपी के गांव मिर्जापुर की 2 और अंबाला कैंट की एक महिला व सेक्टर-7 अंबाला सिटी निवासी विकास वर्मा को दबोचा है। जानकारी सामने आई है कि न्यू दयाल बाग निवासी महिला उसकी दोनों बेटियां सेक्टर-7 अंबाला सिटी निवासी विकास वर्मा के साथ मिलकर यह अनैतिक धंधा चला रही थी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Taimur Ali Khan’s Birthday : अभिनेता सैफ अली खान और…
स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला बहुत अच्छे प्रशासक थे और वह कई बार मुख्यमंत्री भी रहे किसान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Encounter In Fatehabad : फतेहाबाद के बड़ोपल गांव के पास…
मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Death…
सफीदों थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी मरने से पहले पुलिस अधिकारी को फोन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), OP Chautala : हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश के निधन…