होम / Gurugram: हरियाणा में आज भी नहीं सुधर रही महिलाओं की स्थति, नहीं थम रहे भ्रूण हत्या के मामले, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Gurugram: हरियाणा में आज भी नहीं सुधर रही महिलाओं की स्थति, नहीं थम रहे भ्रूण हत्या के मामले, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

BY: • LAST UPDATED : January 9, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram: आज भी महिलाओं की स्थति कई राज्यों में वैसी की वैसी है। आज भी महिलाओं की स्थति में कोई सुधार नहीं आया। बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ केवल एक जुमला बन कर रह गया है। आज भी बेटियों को पैदा होने से पहले ही मौत के घाट उतार दिया जाता है। जी हाँ भ्रूण हत्या के मामले आज भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीँ एक रिपोर्ट में बड़ा दावा हुआ है दरअसल गुरुग्राम जिले में लिंगानुपात 928 से घटकर 899 पहुँच गया है। जी हाँ जिले में लिंगानुपात में 29 अंकों की गिरावट आई है।

  • तेजी से घट रहा लिंगानुपात
  • नहीं रुक रहे भ्रूण ह्त्या के मामले

Gurugram: सरकार करेगी अब पुलिसकर्मियों का आलस दूर, प्रशासन ने चलाई ऐसी योजना, लाइन पर आएंगे सारे थानेदार

तेजी से घट रहा लिंगानुपात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी। उस समय गुरुग्राम जिले का लिंगानुपात 875.51 था। केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से लिंगानुपात बढ़ाने के लिए कई अहम कदम उठाय गए थे। लेकिन सरकार की मेहनत भी किसी काम न आ सकी। इन योजनाओं के तहत लिंगानुपात में सुधार भी दर्ज किया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2023 में जिले का लिंगानुपात 928 पहुंच गया था। वहीँ गुरुग्राम प्रदेश में लिंगानुपात में पांचवें स्थान पर था । अब 2024 में जिले का लिंगानुपात गिरकर 899 हो गया है।

High Court on Hooda: हुड्डा पर अब किस बात के लिए गिरी गाज, सभी सबूतों के साथ हाई कोर्ट ने लगाई फटकार

नहीं रुक रहे भ्रूण ह्त्या के मामले

लिंगानुपात की भयावह तस्वीर के लिए बदनाम प्रदेश के माथे पर फिर भ्रूण हत्या का दाग लग गया है। न तो भ्रूण हत्या पर ही पूरी तरह से पाबंदी लगी है ,और न ही एमटीपी किट बेचने के धंधे पर पाबंदी लगी है। आज की बेटी और कल की नारी बनने से पहले ही बेटियों का कत्ल किया जा रहा है। वहीँ जाकारी के मुताबिक अब दंपति भ्रूण जांच कराने के लिए दूसरे राज्यों में जा रहे हैं। जी हाँ, इस साल 25 से ज्यादा फर्जी डॉक्टर और अस्पताल पकड़े गए हैं।

Maheshnagar Accident: तेज रफ्तार से आ रही लोडिड टाटा ने कई बाइकों को उड़ाया, इलाके में मचा हाहाकार, हालातों को काबू करना हुआ मुश्किल

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT