होम / हरियाणा सरकार को चैलेंज : गुरुद्वारों में शहीदों के नाम करेंगे अरदास

हरियाणा सरकार को चैलेंज : गुरुद्वारों में शहीदों के नाम करेंगे अरदास

• LAST UPDATED : May 19, 2022

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
सिख फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू जोकि अक्सर हरियाणा को चैलेंज देता रहा है, वहीं एक बार फिर से हरियाणा को पन्नू ने चुनौती दे डाली है। जी हां, पन्नू ने ऑडियो जारी किया है जिसमें पन्नू ने साफ कहा कि हरियाणा भी पंजाब का हिस्सा है। इतिहास को दबाकर रखा है। ऑडियो के तहत अब सिख 5 जून को करनाल, कुरुक्षेत्र और नाडा साहिब गुरुद्वारों में सिंहों और शहीदों के नाम पर अरदास करेंगे। 6 जून को अकाल तख्त से खालिस्तान रेफरेंडम की वोटों का ऐलान होगा। हरियाणा में भी खालिस्तान रेफरेंडम होगा। इसलिए हरियाणा के सिख गुरुद्वारों में अरदास करेंगे।

पहले भी दे चुका खालिस्तान झंडा फहराने की धमकी

ज्ञात रहे कि इससे पहले भी पन्नू हरियाणा के नेताओं को धमकी दे चुका है। हरियाणा में कुछ जगहों पर खालिस्तान झंडा फहराने के लिए पैसे देने का भी लालच दे चुका है। सिरसा के कालांवाली में सिंहपुरा गांव में कुछ नाबालिग युवकों ने खालिस्तान का झंडा लगा भी दिया था, जिन पर पुलिस ने केस दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें : कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर हो रहे लगातार हादसे

यह भी पढ़ें: एक बार फिर बढ़े घरेलू और कॉमर्शियल गैस के दाम

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags: