होम / दावेदारी ठोक रहीं शैलजा को कांग्रेस से मिला झटका, हुड्डा की हो गई बल्ले-बल्ले

दावेदारी ठोक रहीं शैलजा को कांग्रेस से मिला झटका, हुड्डा की हो गई बल्ले-बल्ले

• LAST UPDATED : August 29, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस सांसदों को बड़ा झटका लगा है। सांसद के पद के बाद अब विधायकी का भी पद चाह रहीं थी शैलजा लेकिन,पार्टी ने साफ तौर पर कह दिया है कि किसी भी सांसद को चुनाव लड़ने का मौक़ा नहीं मिलेगा,उनका काम रेहगा सिर्फ चुनाव प्रचार करना। कांग्रेस के इस फैसले के साथ ही कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। लेकिन इस जगह कांग्रेस का फैसला हुड्डा के लिए रास्ता साफ कर देने जैसा है।

  • इस फैसले से किसका फायदा किसका नुक्सान
  • भूपेंद्र सिंह हु़ड्डा कैंप के विरोधी हैं यह चेहरे

Assandh-Sirsal Route : हाईवे की तर्ज पर विकसित होगा असंध-सिरसल मार्ग

इस फैसले से किसका फायदा किसका नुक्सान

इस फैसले की खास बात है कि यह घोषणा ऐसे समय पर हुई है, जब अटकलें थीं कि हरियाणा कांग्रेस में वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और शैलजा को लेकर गुटबाजी चल रही है। दोनों ही नेता अलग-अलग कार्यक्रम और घोषणाएं करते भी देखे गए थे। कोन्ग्रेस्स का कहना है कि प्रदेश की 90 विधानसभा सीट के लिए 2500 से अधिक आवेदन आ चुके हैं जिनमें से कई लोगों के साक्षात्कार भी किए गए हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि जिन विधायकों के खिलाफ जमीन पर माहौल होगा, उनके टिकट काटे जा सकते हैं।

Encounter in Jammu-Kashmir : आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

भूपेंद्र सिंह हु़ड्डा कैंप के विरोधी हैं यह चेहरे

दरअसल, कहा जाता है कि शैलजा और सुरजेवाला दोनों ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हु़ड्डा कैंप का विरोधी हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिन पहले ही शैलजा ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। शैलजा ने दावेदारी ठोकते हुए कहा था कि वो राज्य में काम करने की इच्छुक हैं,और उन्होंने इस बार विधायकी का चुनाव लड़ने का पूरा मन बना लिया था । लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला कांग्रेस आलाकमान को करना है।

चलती बस के सामने फिल्मी अंदाज में लगा दी स्कॉर्पियो, कई लोगों की जान आई खतरे में, वीडियो हुआ वायरल

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox