होम / Shambhu Border : 13 फरवरी से बंद है शंभू बॉर्डर, राहगीरों को लंबी दूरी तय कर पहुंचना पड़ रहा अपने गंतव्य, हालात अभी भी सही नहीं

Shambhu Border : 13 फरवरी से बंद है शंभू बॉर्डर, राहगीरों को लंबी दूरी तय कर पहुंचना पड़ रहा अपने गंतव्य, हालात अभी भी सही नहीं

BY: • LAST UPDATED : November 28, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shambhu Border : 13 फरवरी से शम्भू बैरियर बंद है और हालात अभी भी सुधरने के नाम नहीं ले रहे। मालूम रहे कि किसानों के ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ इस शंभू बॉर्डर से गुजरने के कारण यहां पक्का बैरियर लगाया हुआ है। सरकार और किसानों की इस कशमकश में राहगिरों और आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ पल की दूरी के लिए कई किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ रहा है।

Shambhu Border : वैकल्पिक रास्तों से गुजर रहे लोग

आपको जानकारी दे दें कि ज्यादातर लोग अंबाला के गांव घेल से होते हुए राजपुरा पंजाब की ओर जा रहे हैं, लेकिन ज्यादा ट्रेफिक होने  व रात-रातभर ट्रैफिक होने के कारण व लम्बा जाम होने के कारण अब गांव के लोगों का भी वहां से निकलना मुश्किल हो गया है, जिस कारण गांव के लोगो ने भारी वाहनों का निकलना बंद कर दिया, इस कारण अब लोगों ने कुछ राहत की सांस ली।

Shambhu Border

Haryana Weather Update: हरियाणा के मौसम में आया बड़ा बदलाव, तापमान में आई भारी गिरावट, सिरसा कि हालत सबसे खराब

कई दौर की हो चुकी वार्ता पर रही विफल

अपनी मांगों को लेकर किसान 13 फरवरी से शम्भू बॉर्डर पर बैठे हैं। सरकार की किसानों के साथ कई बार बात भी हो चुकी है, लेकिन सब बेनतीजा रही। शम्भू बॉर्डर बंद होने के कारण पंजाब से आने व जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना कर पड़ रहा है। नतीजा ये हैं कि लोग अलग-अलग जगह से रास्ता तलाश रहे हैं। सबसे ज्यादा लोग अंबाला के घेल गांव से होकर पंजाब आ जा रहे हैं, जिस कारण गांव में काफी ज्यादा ट्रैफिक हो गया है, जिससे गांव के लोग खुद परेशान हैं। गावं के लोगों का कहना है कि ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण वे अपने बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज पाते। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि रास्ता खोले, ताकि हम किसी हादसे से बच सकें।

अक्सर लगा रहता है जाम

घेल से ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण ज्यादातर समत जाम लगात रहता है। इस जाम से ग्रामीण ही नहीं, खुद वाह चालक भी परेशान हैं, क्योंकि ट्रैफिक में ज्यादा देर तक उन्हें फंसे रहना पड़ता हैं। दिल्ली से पंजाब की ओर जा रहे कमर्शियल वाहन चालक ने बताया कि वे दिल्ली से आ रहे हैं और अक्सर आते-जाते रहते हैं, उन्हें शम्भू के पास ही जाना होता है लेकिन रास्ता बंद होने के कारण उन्हें बहुत लम्बा रास्ता तय करना पड़ता है। उस पर भी जाम में फंसना पड़ता है।

Ambala Central Jail में हुआ कुछ ऐसा….पुलिस प्रशासन के फूले हाथ-पांव, जानें क्या है मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT