India News Haryana (इंडिया न्यूज), Viresh Shandilya : एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य आज पानीपत पहुंचे। यहां पहुंचने पर शांडिल्य का फ्रंट सदस्यों ने ज़ोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मदन भारद्वाज, विकास ग्रोवर, राजू बठला, राजकुमार शर्मा, पप्पी, गुरचरण सिंह, अनिल बजाज, रमन टुटेजा, कपिल गिरधर, युवराज, साहिल समेत कई गणमान्य मौजूद थे। शांडिल्य ने पंजाब में आतंकवादियों की रिहाई की मांग कर रहे कौमी इंसाफ मोर्चा के पदाधिकारियों को चंडीगढ़ पुलिस पर हमला करने के आरोप में व देशद्रोह की धाराओं में गिरफ्तार करने की मांग की है।
शांडिल्य ने कहा पिछले 25 साल से पाकिस्तानी आतंकवादियों सहित बब्बर खालसा के आतंकवादियों व खालिस्तानी व जरनैल सिंह भिंडरावाला की मुहिम को खत्म करने को लेकर मुहिम छेड़े हुए है और अब भी किसी कीमत पर कट्टरपंथी ताकतों को सर उठाने नहीं दिया जाएगा। शांडिल्य ने चंडीगढ़ के बॉर्डर पर कौमी इंसाफ के मोर्चे को उखाड़ फेंकने की मांग की। शांडिल्य ने कहा कौमी इंसाफ मोर्चा खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले अमृतपाल सिंह की सोच पर चल रहे हैं और पंजाब में आतंकवाद लाना चाहते हैं, लेकिन अब एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया कौमी इंसाफ मोर्चा के नेता शेर सिंह व अन्य कट्टरपंथियों को जेल में पहुंचवाकर व मोर्चा उठवाकर दम लेगा।
शांडिल्य ने कहा मोर्चा ना हटा और देशद्रोह का मामला कट्टरपंथियों पर दर्ज ना हुआ तो वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। वहीं शांडिल्य ने कहा हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव चल रहे हैं और नई कमेटी बनने पर वह कमेटी के चेयरमैन से मिलेंगे और मांग करेंगे कि हरियाणा के किसी भी गुरुद्वारा में आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाला की फोटो ना लगाई जायें बल्कि बाल शहीदों व सिख गुरुओं के चित्र लगाएँ जाएँ इससे निश्चित तौर पर हिंदू सिख भाईचारा कमजोर होगा क्योंकि 35000 हिंदुओं के कातिल भिंडरावाला का चित्र गुरुद्वारा में देख माथा टेकने आएँ हिंदू श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुँचती है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी का भी एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आभार जताया, जिन्होंने शहीद परिवारों को 50 लाख की जगह 1 करोड़ की राशि देने का ऐलान किया । शांडिल्य ने कहा यह हमारे फ्रंट की पुरानी मांग थी जिसे सीएम सैनी ने पूरा किया इसके लिए वह उन्हें सम्मानित भी करेंगे । शांडिल्य ने कहा पूरे देश में शहीद परिजनों को गैस एजेंसी या पेट्रोल पंप देने के लिए भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की जाएगी । शांडिल्य ने कहा पानीपत के शहीद आशीष धोंचक के परिजनों ने उन्हें संपर्क किया और कहा कि परिवार की आजीविका चलाने के लिए सरकार को मदद देनी चाहिए, इसलिए वह जल्द यह मुद्दा केंद्र सरकार तक उठायेंगे।
वीरेश शांडिल्य ने केंद्र सरकार से अपील की है कि भारतीय कानून में संशोधन किया जाए ताकि 376 (बलात्कार) जैसे गंभीर मामलों में झूठे आरोप लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसे झूठे आरोप न केवल निर्दोष पुरुषों के जीवन को बर्बाद करते हैं, बल्कि समाज में महिलाओं की असली समस्याओं को भी कमजोर करते हैं। शांडिल्य ने कहा महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए कानून बनाए गए हैं, लेकिन इन कानूनों का दुरुपयोग भी तेजी से बढ़ रहा है। यह समय की मांग है कि झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ सख्त प्रावधान किए जाएं ताकि कोई भी व्यक्ति या परिवार बिना किसी आधार के बदनाम न हो। शांडिल्य ने सरकार से अपील की कि इस मुद्दे पर तत्काल ध्यान दिया जाए और झूठे आरोपों को रोकने के लिए नए कानून में संशोधन लाया जाए।
वीरेश शांडिल्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन समाप्त कराने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करें। शांडिल्य ने कहा जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन न केवल उनकी जिंदगी के लिए खतरा बनता जा रहा है, बल्कि इससे समाज में एक गंभीर संदेश भी जा रहा है।
सरकार को इस मामले में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए और बातचीत के माध्यम से इस मुद्दे का हल निकालना चाहिए। शांडिल्य ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध का स्थान है, लेकिन यह तभी सफल होता है जब दोनों पक्ष संवाद के लिए तैयार हों। शांडिल्य ने यह भी कहा कि इस तरह के आंदोलन समाज और देश की प्रगति में बाधा बन सकते हैं इसलिए सरकार इसमें तुरंत हस्तक्षेप कर मामले का हल करें।