होम / Share Market Closed 4 March Today सेंसेक्स 768 पॉइंट्स गिरकर 54333 पर बंद

Share Market Closed 4 March Today सेंसेक्स 768 पॉइंट्स गिरकर 54333 पर बंद

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 4, 2022

Share Market Closed 4 March Today

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।

Share Market Closed 4 March Today रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच शेयर बाजार भी इसका काफी असर देखा जा रहा है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 768 अंक गिरकर 54,333 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 252 अंक लुढ़कर 16,245 पर बंद हुआ। मार्केट कैप की बात करें तो आज फिर इसमें लगभग 4 लाख करोड़ की कमी आई है।

कल था इतने करोड़ मार्केट कैप (Share Market Closed 4 March Today)

बीते दिन मार्केट कैप 251 लाख करोड़ रुपए था जो आज 246.70 लाख करोड़ रुपए है। आज दिग्गज सरकारी रेल कंपनी आईआरसीटीसी का शेयर 6% से ज्यादा टूटा है। वहीं मारुति का 4.7% जबकि टाइटन का स्टॉक 4.7% नीचे रहा। सेक्टरवाइज बात करें तो आज आईटी को छोड़कर अन्य सभी सूचकांक आॅटो, धातु, बिजली, पूंजीगत सामान, रियल्टी में 2 से 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी टूटा।

Sensex के और निफ्टी के इतने शेयर गिरावट में (Share Market Closed)

Sensex के आज 30 में से 22 शेयरों में गिरावट रही जबकि 8 बढ़त में हैं। उधर, निफ्टी के 50 में से 10 बढ़त में और 40 गिरावट में रहे। बढ़ने वाल मुख्य शेयरों में टेक महिंद्रा, डॉ. रेड्डी, अल्ट्राटेक, सनफार्मा, इंफोसिस और विप्रो आदि हैं। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस 3% से ज्यादा गिरकर बंद हुए। इनके अलावा Airtel, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, HDFC, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2% से ज्यादा गिरावट में रहे। Tata Steel, Kotak Bank, SBI, पावरग्रिड और इंडसइंड बैंक 1-1% से ज्यादा नीचे रहे।

Also Read: Third Day of Haryana Vidhasabha Budget session Update पूरे हरियाणा की सीमा पर लगेंगे पिलर : डिप्टी सीएम

Read More: Covid Update Today 4 March 2022 कोरोना केसों में लगातार आ रही कमी

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT