होम / Share Market Update Today sensex 500 अंक ऊपर पहुंचा

Share Market Update Today sensex 500 अंक ऊपर पहुंचा

• LAST UPDATED : February 2, 2022

Share Market Update Today
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Share Market Update Today बजट के बाद शेयर बाजार में आज 2 फरवरी को भी तेजी है। शुरूआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का sensex 500 अंक ऊपर 59300 पर कारोबार कर रहा है। वहीं Nifty में भी 130 अंकों का उछाल है और यह 17700 के लेवल पर है। बैंकिंग शेयरों में ज्याद बढ़त दिखाई दे रही है। इससे पहले sensex आज 430 अंक ऊपर 59,292 पर खुला था। पहले घंटे में sensex ने 59,364 का ऊपरी और 59,248 का निचला स्तर बनाया। वहीं 17,706 पर खुला था और 17,723 का ऊपरी तथा 17,686 का निचला स्तर बनाया। आज लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 269.21 लाख करोड़ रुपए है। बीते दिन यह 267.48 लाख करोड़ रुपए था।

Nifty के 9 स्टॉक में गिरावट 

sensex के 30 में से 3 शेयर गिरावट में और 27 बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। जबकि Nifty के 50 स्टॉक में से 41 बढ़त में हैं और 9 गिरावट में हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में आयशर मोटर्स, कोटक बैंक, पावरग्रिड, ITC और बजाज फाइनेंस हैं। जबकि टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया, अडाणी पोर्ट और अल्ट्राटेक लाल निशान में हैं।

इन शेयरों में तेजी (Share Market Update)

इनके अलावा मारुति, SBI, NTPC, ICICI बैंक, टाइटन, एयरटेल, नेस्ले, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डी और TCS भी मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स के आज 165 शेयरों में अपर सर्किट लग चुका है। वहीं 180 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।

इन शेयरों पर रहेगा फोकस (sensex)

कारोबार के दौरान आज रिलायंस, एयरटेल, टेक महिंद्रा, वीआईपी, लक्ष्मी आॅर्गेनिक, गुजरात अंबुजा सीमेंट्स, वोडाफोन आइडिया, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और इंडियन होटल्स जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा। वहीं आज एचडीएफसी, अडाणी टोटल गैस, बजाज कंज्यूमर केयर, अडाणी ग्रीन एनर्जी, डॉबर इंडिया, अपोलो टॉयर्स, जेके लक्ष्मी सीमेंट, जुबिलैंट फूडवर्क्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज, सूर्योदय एसएफबी, विंडलास बॉयोटेक, जी एंटरटेनमेंट और जाइ़डस कैडिला से अधिक कंपनियों के नतीजे आएंगे।

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव के बीच बबली ने किसानों से मांगी माफी, धक्का मुक्की का था मामला
Robbery: काले जादू का खौफ दिखाया, महिला के साथ दिया ऐसे वारदात को अंजाम, जानें पूरा मामला
Haryanvi Returns From Indonesia : युवक इंडोनेशिया में बनाए गए थे बंधक, सकुशल पहुंचे अपने प्रदेश
Rahul Gandhi: सुबह-सुबह करनाल पहुंचे नेता राहुल गांधी, अमेरिका दौरे में एक युवक से किए वादे को निभाया
Bhupinder Singh Hooda : पंजाब से ज्यादा हरियाणा का युवा नशे की दलदल में…, सरकार आते ही नशे काे जड़ से उखाड़ फेंकेंगे
Haryana Election-BJP: भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ लौटेगी, बीजेपी नेता किरण चौधरी ने किया बड़ा दावा
Haryana Election 2024: कांग्रेस में वापस आई खटपट की अटकलें, प्रचार में क्यों नहीं दिख रही कुमारी शैलजा
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox