Sharp Shooter Arrested : क्राइम ब्रांच के हाथ लगा सुपारी किलर, मर्डर का तरीका सुन खौफ में आ जाएंगे आप ?

गुरुग्राम/

गुरुग्राम  में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक खतरनाक शार्प शूटर को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है, शार्प शूटर कोई एसा वैसा शर्प शूटर नहीं था, इसका एक शौक था दिन दहाडे़े हत्या कर आतंक फैलाना और अपराध की दुनिया का बादशाह बनना, दूसरा शौक था हत्या की वारदात को दरिंदरी और बेरहमी से अंजाम देना, मसलन आरोपी ने जिसकी भी सुपारी ली उसके सीने में डेढ़ से दो दर्जन गोलियां उतार कर देखने वालों का दिल दहला दिया।

जानकारी के अनुसार इस मामले में एसीपी क्राइम का कहना है,  क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने बिलासपुर के रहने वाले शूटर राहुल को गिरफ्तार कर आधा दर्जन हत्या की वारदातों का खुलासा कर दिया, पुलिस की माने तो राहुल नाम का यह शूटर बीते डेढ़ साल से एक के बाद एक 6 हत्या की वारदातों को अंजाम दे फरार चल रहा था, बहरहाल पुलिस मामले की तफ़्तीश कर रही है।
पुलिस गिरफ्त में खड़े इस शार्प शूटर के गुनाहों के फेहरिस्त बेहद लंबी और खौफ़नाक है कि पुलिस के होश भी उड गए, पुलिस की माने तो आईटीआई करने वाला छात्र कब गैंगस्टरों के टोले में शामिल हो गया और शार्प शूटर बन गया पता ही नही चला, एसीपी क्राइम ने बताया राहुल नाम के इस शार्प शूटर पर फरवरी 2020 में रेवाड़ी इलाके में गुरुग्राम के रहने वाले गैंग्स्टर मोनी की हत्या, 20 अगस्त 2020 को दिनदहाड़े सेक्टर 9 इलाके में ट्रिपल मर्डर केस लगै है।
इस मामले में शूटर राहुल सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुआ था,  साथ साथ फरवरी 2021 को महम के निदाना गांव में दिन दहाड़े घर में घुस डबल मर्डर केस में शामिल था, सभी वारदातों में गोलियों से छलनी कर याने 18 से 30 राउंड गोलियां चला हत्या को अंजाम दिया करता था।
वहीं पुलिस का कहना है,  शूटर राहुल क्राइम की दुनिया मे नाम कमाने के लिए दिनदहाड़े और बेहद खौफ़नाक तरीको से हत्याकांड को अंजाम दे दहशत फैला कर पैसा कमाना चाहता था, बहरहाल पुलिस इसे रिमांड पर लेकर इसका क्राइम इतिहास  खंगालने में जुटी है।
haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Karnal Accident News : दर्दनाक सड़क हादसा..दो ट्रक ड्राइवरों की मौत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident News : करनाल यमुनानगर स्टेट हाइवे इंद्री के गांव…

12 mins ago

Haryana News : सड़क मार्गों पर ना इंडिकेटर, ना सफेद पट्टियां..बना रहता है धुंध व कोहरे के मौसम में हादसों का भय

तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…

37 mins ago