India News (इंडिया न्यूज़), Sharp Shooters Arrest, चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की गुरुग्राम यूनिट ने लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट में शामिल गैंगस्टर सूबे गुर्जर और चांदराम गैंग के पांच शार्प शूटरों को काबू करने में सफलता हासिल की है। इनमें 2 शूटर रेवाड़ी में 3 साल पहले हुए दोहरे हत्याकांड में भी शामिल रहे हैं जिन पर 25-25 हजार रुपए का ईनाम था। एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी एनसीआर सहित रेवाड़ी में 24 वारदातों में वांछित थे।
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम एसटीएफ इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र चौहान की टीम को मसूचना मिली थी कि रेवाड़ी में हुए दोहरे हत्याकांड सहित एनसीआर में काफी वारदातों में शामिल गैंगस्टर सूबे गुर्जर और चांदराम गैंग के कुछ शार्प शूटर एक क्रेटा गाड़ी में सवार होकर गांव बार गुर्जर आने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर दी और पांचों शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया। इनमें 4 आरोपी हरेश उर्फ अक्कू, दीपक उर्फ देबू, ब्रह्मपाल उर्फ हैप्पी व प्रवीण को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है।
एसटीएफ ने जो बदमाश पकड़े हैं, उनकी पहचान गांव पाली निवासी दीपक उर्फ देबू, गांव कसौला निवासी ब्रह्मपाल उर्फ हैप्पी, रेवाड़ी के न्यू आदर्श नगर निवासी हरकेश उर्फ अक्कू, प्रवीण और तावडू के गांव बिस्सर अकबरपुर निवासी लालचंद के रूप में हुई। इनके कब्जे से 1 पिस्टल, 2 देशी कट्टा, 8 जिंदा जिंदा कारतूस व एक क्रेटा गाड़ी बरामद हुई।
आपको जानकारी दे दें कि गैंगस्टर सूबे गुर्जर, चांदराम की गैंग से जुड़े शार्प शूटर ने 8 जून, 2020 को रेवाड़ी में गुर्जरवाड़ा निवासी अमित और उसके एक अन्य साथी को गोलियों से भून दिया था। इसमें विकास उर्फ लंबू नाम का एक शख्स बच निकला था। इस हत्याकांड में वैशाली नाम की एक महिला सहित पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें : Dense Fog : हरियाणा आज घने कोहरे की चपेट में, वाहनों की रफ्तार हुई धीमी
यह भी पढ़ें : New Year 2024 : हिमाचल-उत्तराखंड में पर्यटकों की भारी भीड़
महिला को व्हाट्सएप कॉल कर उसके निजी पलों की वीडियो वायरल करने की धमकी दे…
हरियाणा बाल कल्याण परिषद के प्रेसिडेंट राज्यपाल बंडारू दत्तारेय India News Haryana (इंडिया न्यूज), Suman…
चरखी दादरी के बाबा स्वामी दाल धाम पर फोगाट खाप के पदाधिकारियों ने मीटिंग की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Migraine : माइग्रेन का दर्द सूरज उगने के साथ शुरू…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yeh Jawaani Hai Deewani Re-release : अभिनेता रणबीर कपूर और…