इंडिया न्यूज, Shimal News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब कल्याण सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को शिमला पहुंचे इस दौरान शिमला के रिज मैदान के रास्ते में लोगों ने प्रधानमंत्री के काफिले पर फूलों की भव्य बारिश की। रिज मैदान पर मंच पर पहुंचते ही लोगों ने उनका अभिवादन किया। रिज मैदान में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कर्मभूमि और देवभूमि को आज फिर नमन करने का मौका मिला है, वहीं इससे पहले हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने मंच पर शॉल और हिमाचली टोपी पहनाकर पीएम का भव्य स्वागत किया। मंच से पीएम ने किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त भी जारी की। वहीं इस दौरान केंद्र की योजनाओं से संबंधित एक वीडियो भी दिखाई गई है जिसमें बताया गया कि कांग्रेस ने 70 साल में देश में क्या किया और मोदी सरकार ने आठ साल में लोगों के जीवन में कितना बदलाव लाया।
देशभर में आयोजित किए जा रहे फ्री-व्हीलिंग इंटरेक्शन का उद्देश्य जनता से स्वतंत्र और स्पष्ट प्रतिक्रिया प्राप्त करना, लोगों के जीवन में कल्याणकारी योजनाओं के प्रभाव को समझना और विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के संबंध में अभिसरण और संतृप्ति का पता लगाना है। देश के नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के लिए सरकारी कार्यक्रमों की पहुंच और वितरण को और अधिक कुशल बनाने का प्रयास है। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 11वीं किस्त प्रधानमंत्री ने जारी की है।
यह भी पढ़ें : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला अंतिम संस्कार आज
यह भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा ने पंजाब सरकार को घेरा