India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari Shivling Found : रेवाड़ी के शहर में प्लाट की खुदाई के दौरान एक शिवलिंग निकला। सावन माह में खुदाई के दौरान शिवलिंग मिलने से लोगों में इसको देखने में काफी उत्साह है। इस शिवलिंग को देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। फिलहाल इस शिवलिंग को मंदिर में रखा गया है। शिवलिंग काफी प्राचीन नजर आ रहा है।
बता दें कि ऋषि-मुनियों की पावन धरा भारत वर्ष युगों-युगों से भारतवासियों की श्रद्धा और आस्था का केंद्र रही है और यही कारण है कि यहां के लोगों की देवी-देवताओं की प्रतिमाओं में भी प्रगाढ़ आस्था सदैव विधमान रहती है। इसी कड़ी में सावन के दूसरे सोमवार को हरियाणा के रेवाड़ी में एक प्लॉट की खुदाई के दौरान वर्षों पुराना शिवलिंग निकला जोकि देखने में अतिसुंदर और प्राचीन कलाकृति का दिखाई देता है।
बहरहाल इस प्राचीन शिवलिंग को एक मंदिर में औपचारिक रूप से स्थापित किया गया है। जैसे ही लोगों को इसकी भनक लगी तो इसके दर्शनों व जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का तांता लग गया। इस संदर्भ में स्थानीय लोगों की मानें तो रेवाड़ी के मोहल्ला कायस्थवाड़ा स्थित एक प्लॉट की जब खुदाई की जा रही थी तो यह प्राचीन शिवलिंग निकला जो काफी प्राचीन है। लोग चाहते हैं कि इस शिवलिंग की इस मंदिर में स्थाई रूप से पूरे विधिविधान से स्थापना की जाए ताकि सभी को इनके पावन दर्शनों का लाभ मिल सके।