India News Haryana (इंडिया न्यूज), Salman Khan House Firing Case : बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर को आखिर दबोच लिया गया है। वह काफी समय से रूप बदल-बदलकर छिपा बैठा था। जी हां, हरियाणा के जिला पानीपत से लॉरेंस गैंग का शूटर सुक्खा को पकड़ लिया गया है। उसे पकड़ने के लिए नवी मुंबई की पनवेल सिटी पुलिस और पानीपत पुलिस ने कड़ी मशक्कत की। टीम ने बताया कि आरोपी पानीपत के एक होटल में छिपा रूप बदलकर बैठा था। पहचान छिपाने के लिए ही उसने अपनी दाढ़ी के साथ अपने बाल भी बढ़ाए हुए थे।
टीम ने आरोपी सुक्खा को जब दबोचा और पूछताछ की तो शूटर ने बताया कि वह लॉरेंस गैंग से काफी समय पहले से ही जुड़ा हुआ है। पुलिस की मानें तो आरोपी सुक्खा ने ही बॉलीवुड अभिनेत सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग कर हथियार मुहैया करवाए थे। याद रहे कि 6 माह पहले ही सलमान खान के बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने गोलीबारी की गई थी जिसके बाद से लगातार घर के बाहर काफी संख्या में पुलिस तैनात की गई।
पानीपत के सेक्टर 29 थाना के प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि करीब 10:30 बजे मुंबई पुलिस थाने में पहुंची थी। जहां पुलिस ने बताया कि लॉरेंस गैंग का शूटर जो मुंबई पुलिस का वांटेड है, थाना एरिया के एक होटल में छिपा हुआ है। शूटर की पहचान पानीपत के रेरकला गांव निवासी सुखबीर उर्फ शेरा उर्फ सुक्खा (35) के रूप में हुई। पानीपत की पुलिस और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम नई अनाज मंडी कट के पास एक होटल में पहुंची। पुलिस जब होटल के कमरे में पहुंची तो शूटर सुक्खा काफी ज्यादा नशे की हालल में मिला। पहली बार तो उसे पहचाना ही नहीं जा सका क्योंकि पुलिस रिकॉर्ड में फोटो से शूटर की पहचान नहीं हो रही थी, लेकिन दस्तावेजों की जांच में उसकी पहचान की गई।
लॉरेंस विश्नोई गैंग से जान के खतरे को देखते हुए मुम्बई पुलिस ने भाई जान की सुरक्षा डबल कर दी है, सल्लू भाई 24/7 अब मुंबई पुलिस की निगरानी में रहेंगे, उधर विश्नोई सभा ने एक नई पेशकश की है कि, अगर सलमान खान उनके मंदिर में आकर माफी मांग लें, तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा, और अगर उन्हें मंदिर आने में खतरा महसूस होता है, तो विश्नोई सभा उनकी सुरक्षा की गारंटी लेगी
Big Accident in Sonipat : ईको वैन की टक्कर से युवक की मौत, दूसरे साथी का कटा हाथ
Jind school Van Negligence : बच्चों से भरी स्कूल वैन हुई बैक, बच्चे नीचे गिरे
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…
गौशालाओं के विकास और गौ वंश के कल्याण के लिए लगातार बजट में की जा…
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…