होम / Digital Arrest Warrant का दिखाया भय…मनी लॉन्ड्रिंग केस में ठगे 1 करोड़ 78 लाख 55 हजार रुपए

Digital Arrest Warrant का दिखाया भय…मनी लॉन्ड्रिंग केस में ठगे 1 करोड़ 78 लाख 55 हजार रुपए

• LAST UPDATED : November 25, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Digital Arrest Warrant : साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट वारंट का भय दिखाकर सोनीपत के मॉडल टाउन निवासी विनोद चौधरी से 1 करोड़ 78 लाख 55 हजार रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है। ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी की धमकी दी।

जानकारी मुताबिक 6 नवंबर को विनोद चौधरी के पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, जिसमें उसे बताया गया कि उसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस (केस नंबर. 2212186) में दर्ज है। इतना ही नहीं साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर फर्जी एफआईआर और अरेस्ट वारंट भेजा। ठगों ने विनोद और उसकी पत्नी को लगातार धमकाते हुए उनकी बैंक डिटेल्स मांगी।

Digital Arrest Warrant : बावजूद इसके 12 नवंबर से उन्हें लगातार कॉल्स आ रही थीं

इसके बाद ठगों ने विनोद को 17 नवंबर को अपनी पत्नी के साथ होटल में रुकने को कहा। उसे कैमरा ऑन रखने और लाइव रहने की भी हिदायत दी गई। 14 से 20 नवंबर के बीच विनोद ने ठगों के निर्देश पर कई खातों में आरटीजीएस के जरिए कुल 1.78 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए, बावजूद इसके 12 नवंबर से उन्हें लगातार कॉल्स आ रही थीं।

हर ट्रांसफर की डिटेल्स मांगी

ठगों ने सुरक्षा का हवाला देकर उन्हें होटल में रुकने को मजबूर किया और हर ट्रांसफर की डिटेल्स मांगी। साइबर थाना सोनीपत के एएसआई कुमार ने बताया कि विनोद चौधरी की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ठगों के बैंक खातों और कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने कोशिश कर रही है।

Kurukshetra News : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों की अफीम सहित 4 आरोपी धरे 

Four Lane Bridge: हरियाणा के इस क्षेत्र में बनेगा 4 लेन का नया पुल, चार गांवों के लाखों लोगों को मिलेगा लाभ