प्रदेश की बड़ी खबरें

Shri Sanatan Dharam Shiv Mandir Karnal : आस्था का प्रतीक है करनाल का सबसे ऊँचा और भव्य शिव मंदिर

  • दूर-दूर से पहुंचते हैं श्रद्धालु

इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज़), Shri Sanatan Dharam Shiv Mandir Karnal, चंडीगढ़ : प्रदेश के जिला करनाल के सर्राफा बाजार स्थित 55 साल पुराने श्री सनातन शिव मंदिर की भव्यता जहां लोगों के दिलों को छू रही है, वहीं यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र भी बना हुआ है। मंदिर में स्थापित भगवान शिव की विशाल मूर्ति भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं। सावन के महीने में मंदिर में भगवान शिव की पूजा आराधना करने से शिव भक्तों को पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान महादेव उनके सारे कष्ट दूर करते हैं।

भगवान शिव के इस मंदिर की 9 मंजिलें

इस शिव मंदिर की खास बात है कि मंदिर का निर्माण केवल 8 फुट चौड़ी और 8 फुट गहरी भूमि पर किया गया है तथा इसकी ऊंचाई 125 फुट है जो अपने आप में यह अद्भुत है। कहा यह भी जाता है कि यह मंदिर हरियाणा में एकमात्र शिव मंदिरों में से है जो कि सबसे पहले तथा सबसे कम जगह पर बनाया गया ऊंचा मंदिर है।

भगवान शिव के इस मंदिर की 9 मंजिलें हैं जिनमें मां दुर्गा, मां सरस्वती, भगवान राम दरबार, कृष्ण दरबार, लक्ष्मी नारायण, राधा कृष्ण तथा विष्णु भगवान यह मूर्ति स्थापना की गई है। इस मंदिर की प्रथम मंजिल पर अष्ट धातु से बनी भगवान शिव की विशाल मूर्ति है जिसके तीसरे नेत्र पर हीरा जड़ा हुआ है। भगवान शिव की इस मूर्ति की लंबाई 8 फुट है। इस मंदिर में शिव पिंडी पूरे शिव परिवार के साथ यहां स्थापित की गई है।

1974 में रखी गई थी मंदिर निर्माण की नींव

मंदिर के पुजारी पंडित लक्ष्मण पांडे ने बताया कि मंदिर के  निर्माण की नींव सन 74 में रखी गई थी।  2 से 3 साल लगे इस मंदिर को पूरी तरह तैयार होने में, उसके बाद सभी श्रद्धालु दूर-दूर से यहां इस मंदिर को देखने के लिए आने लगे। आरम्भ में यह मंदिर कुछ विवादों में भी रहा लेकिन उसके बाद आपसी भाईचारे के चलते यह विवाद खत्म हो गया। हर धर्म के लोग इससे जुड़ने लगे और मंदिर की शोभा बढ़ने लगी। इस मंदिर की विशेषता यह थी यह है छोटी सी जगह में बना हुआ है।

सावन पक्ष की महाशिवरात्रि 15 जुलाई को

करनाल में मनाई जाने वाली महाशिवरात्रि पूरे प्रदेश में मशहूर है। यहां शिवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। फाल्गुन के कृष्ण पक्ष और सावन की शिवरात्रि का नजारा देखते ही बनता है। इस वर्ष सावन पक्ष की महाशिवरात्रि 15 जुलाई को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी

यह मंदिर करनाल के सर्राफा बाजार स्थित मंजी साहिब गुरुद्वारे के साथ बना हुआ है जिसके कारण इसका धार्मिक महत्व और अधिक बढ़ जाता है तथा यह मंदिर आपसी भाईचारे का भी प्रतीक है। इस मंदिर में यदि कोई शिव भक्त केवल एक लोटा जल भी भगवान शिव को अर्पण कर देता है तो उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है तथा यहां से कुछ भी खाकर जाते हैं जैसे बेलपत्र या जल पीकर जाते हैं तो वह हर बीमारी से ठीक हो जाता है। ऐसी मान्यता है इसे सिद्ध पीठ के रूप में घोषित किया गया है। इस मंदिर की जगह पर पहले एक पुस्तकों की दुकान थी, जिसके मालिक ने यह जगह शिव मंदिर निर्माण के लिए दी थी।

यह प्रथा भी…

कहा यह भी जाता है कि यहां पहले प्राचीन शिव मंदिर स्थापित था जो कि काफी पीछे तक फैला हुआ था जिसमें एक विशाल वट वृक्ष मौजूद था। प्राचीन समय में उस वटवृक्ष के नीचे श्री गुरु नानक देव जी ने सत्संग किया था तथा उसके बाद यहां गुरुद्वारा साहिब का भी निर्माण किया गया। शिव मंदिर के गुंबद पर स्वर्ण कलश लगा हुआ है। कहा यह भी जाता है इस मंदिर में जो भी दुखी अथवा बीमार व्यक्ति मंदिर में ओम नमः शिवाय का जाप करता है, के सभी दुख दरिद्र समाप्त हो जाते हैं और उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।

सावन माह में कुल 8 सोमवार

  1. सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई।
  2. सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई।
  3. सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई।
  4. सावन का चौथा सोमवार 31 जुलाई।
  5. सावन का पांचवा सोमवार 07 अगस्त।
  6. सावन का छठा सोमवार 14 अगस्त।
  7. सावन का 7वां सोमवार 21 अगस्त।
  8. सावन का 8वां सोमवार 28 अगस्त।
Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Julana Assembly के अकालगढ़ में भाजपा प्रत्याशी के साथ हुई हाथापाई

बुराडेहर गांव में हुआ कैमरा खराब भाजपा प्रत्याशी ने लगाया बुथ कैप्चरिंग करने के प्रयास…

2 hours ago

Haryana Assembly Election : हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों के एग्जिट पोल थोड़ी ही देर में होंगे जारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election :हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों के लिए…

3 hours ago

Haryana Assembly Election : इस शख्स ने बखूबी बता दिया मतदान का महत्व और जिम्मेदारी निभाने का जज्बा 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान…

4 hours ago

Haryana Assembly Polls : मतदान को लेकर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में दिख रहा उत्साह 

इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Polls : हरियाणा विधानसभा चुनाव के…

4 hours ago

Kumari Selja’s Statement : भाजपा के 10 साल के राज से परेशान जनता ने हरियाणा की किस्मत पहले ही लिख दी 

भाजपा के लिए जनता ने किए सारे दरवाजे बंद, जनता के बीच जाने के लिए…

5 hours ago