इंडिया न्यूज, Haryana News (Shri Vaman Dwadashi Fair in Ambala): हरियाणा के जिला अंबाला में आज से उत्तर भारत का प्रसिद्ध श्री वामन द्वादशी मेला (Shri Vaman Dwadashi Mela) शुरू होने जा रहा है। यह मेला हर वर्ष बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। लोगों में इस पर्व को लेकर विशेष उत्साह रहता है।
इस बार यह मेला 5 से 7 सितंबर तक मनाया जा रहा है। आज पुरानी अनाज मंडी में मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया। बता दें कि हर वर्ष यह मेला अंबाला शहर की गुड़ मंडी में आयोजित होता है, जिसमें कई मंदिरों से भगवान के विभिन्न स्वरूपों के 5 हिंडोले लेकर यहां बैंड-बाजों के साथ स्थापित किए जाते हैं। मंदिर की तरफ से करीब 2 क्विंटल प्रसाद बनाया गया है।
मेले के बारे में जानकारी देते हुए श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान नरेश अग्रवाल (Naresh Agarwal, President of Shri Sanatan Dharma Sabha) ने बताया कि राधेश्याम मंदिर, कलाल माजरी मंदिर, कलाल माजरी खेड़ा और नौहरियान मंदिर से होते हुए शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ दोहपर को गुड़ मंडी में पहुंचेगी। इस दौरान शोभायात्रा पर ड्रोन से फूलों की वर्षा अलग ही छठा बिखेरेगी। पहला हिंडोला ठाकुरद्वारा से लिया जाता है, दूसरा राधे श्याम मंदिर, तीसरा खेड़ा कलाल माजरी, चौथा कलाल माजरी और 5वां नौहरियान मंदिर से होता है। इन हिंडौलों के दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह रहता है।
जिन स्थानों पर हिंडोलों को विराजमान किया जाएगा, उस पंडाल को विशेष रंग-बिरंगी लाइटों और सुगंधित फूलोंं से सजाया गया है। पंडाल की शोभा सभी को अपनी तरफ विशेष आकर्षित कर रही है। पंडाल को रोज पिंक थीम पर सजाया गया है। यह भी बता दें कि 20 हजार गुलाब के फूलों से उनकी बैकग्राउंड सजाई गई है।
आपको जानकारी दे दें कि 5 से 7 सितंबर तक चलने वाले मेले की शुरुआत हो चुकी है। आज दिन में दोपहर 2 बजे से रात्रि 11 बजे तक भजन संकीर्तन होगा जिसमें श्रद्धालु भजनों का भरपूर आनंद लेंगे। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर विशेष रूप से मेले में शिरकत करेंगे।
वहीं आज रात 8 बजे पंजाबी गायक हंसराज हंस प्रस्तुति देंगे। मेले में 6 सितंबर को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी दर्शन करने आएंगे।
6 सितंबर को रात्रि 8 से 11 बजे तक जहां भजन संकीर्तन होगा। वहीं रंगारंग आतिशबाजी का कार्यक्रम भी होगा। मेले के अंतिम दिन 7 सितंबर को सुबह 8 से 11 बजे तक भजन कीर्तन तथा पुरानी अनाज मंडी में सुबह 9 बजे से दंगल का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे हिंडोलों को फिर बैंड बाजों के साथ मंदिरों में स्थापित कर दिया जाएगा।
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…