होम / Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana : झींगा मछली पालन से हो जाएंगे मालामाल..बहुत फ़ायदेमंद है प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, 40 से 60 प्रतिशत मिलती है आर्थिक सहायता 

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana : झींगा मछली पालन से हो जाएंगे मालामाल..बहुत फ़ायदेमंद है प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, 40 से 60 प्रतिशत मिलती है आर्थिक सहायता 

BY: • LAST UPDATED : February 1, 2025
  • योजना के तहत 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता का प्रावधान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana : डीसी डाक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि किसानों और मछली पालन का धंधा करने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना आर्थिक स्थिति मजबूत करने में वरदान सिद्ध हो रही है। योजना के तहत 40 से 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है। डीसी ने बताया कि जिला में उन गांवों के लोगों को मत्स्य पालन के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिन गांवों में बरसात के पानी के ठहराव होता है या भूमि बंजर है।

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana : 5 से 6 लाख रुपये प्रति एकड़ तक आमदनी

मछली पालन से किसानों की आय बढ़ रही है। झींगा मछली पालन से 5 से 6 लाख रुपये प्रति एकड़ तक आमदनी होती है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा योजना के तहत अनुसूचित जाति व महिला वर्ग मछली पालकों को 60 प्रतिशत अनुदान तथा सामान्य वर्ग को मछली पालन पर 40 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

डीसी डॉक्टर वीरेंद्र दहिया ने बताया की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 60 प्रतिशत सभी वर्गों की महिलाओं व अनुसूचित जाति को तथा 40 प्रतिशत सामान्य व ओबीसी को अनुदान प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत प्रार्थी निजी भूमि में या पट्टे पर भूमि लेकर मछली फीड हैचरी, तालाबों के निर्माण, बायोफ्लॉक, आरएएस, फीड मिल, कोल्ड स्टोर आदि लगाने पर विभाग से वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

यूनिट लगाने से पूर्व मिट्टी व पानी की टेस्टिंग जरूरी

डीसी ने बताया कि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना तथा अन्य विभागीय योजनाओं के लिए किसानों को जागरूक करते हुए समय-समय पर विभाग द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है। यूनिट लगाने से पहले प्रशिक्षण अवश्य लें तथा मिट्टी व पानी की टेस्टिंग अवश्य रूप से करवाएं ताकि यूनिट कामयाब हो सके।

CM Nayab Saini : केजरीवाल की झूठ की पोल खोलने से दिल्ली चुनाव प्रचार में बढ़ी सीएम सैनी की मांग, सैनी की सभाओं से दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ताओं का बढ़ा जोश

MP Kumari Selja की बजट पर प्रतिक्रिया – बजट को बताया पक्षपातपूर्ण, गैर भाजपा सरकार वाले राज्यों की अनदेखी का आरोप

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT