India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shruti Chaudhary Attacks Anirudh Chaudhary : भिवानी जुई क्षेत्र में पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने अपने चाचा के लड़के भाई अनिरुद्ध चौधरी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कहा कि अगर भाई होता तो साथ खडा मिलता। पूर्व सीएम बंसी लाल व सुरेंद्र सिंह का साथ कभी नहीं दिया। हमारे को यहां की जनता ने ही संभाला। राजनीति में कोई भी चुनाव लड़ने के लिए आये, लेकिन भाई बनकर नहीं। वहीं कुछ दिन पहले अनिरुद्ध चौधरी ने कहा था श्रुति मेरी बहन-कार्यकर्ता रखो मान सम्मान का ध्यान।
श्रुति चौधरी ने आज भिवानी जिले जुई क्षेत्र में लोगों से मिलने पहुंची। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अब विकास की नई बयार आएगी। क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। अब आपके लिए भाजपा सरकार एक बार फिर चुनने की बारी है। श्रुति चौधरी ने बंसी लाल के पोते यानी अनिरुध चौधरी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि इनके परिवार के लोग मेरे दादा व पिता का साथ कभी नहीं दिया। राजनीति में कोई भी आये भाई बनकर न आये।
आपको बता दें कि श्रुति चौधरी बंसी लाल की पोती यानी राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी की बेटी है। इनका टिकट तोशाम विधानसभा भाजपा से लगभग पक्का माना जा रहा है। वही बंसी लाल के पोते अनिरुद्ध चौधरी का भी कांग्रेस से यहाँ से लगभग तय माना जा रहा है। एक ही परिवार के दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को जरूर मिलेगी।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश की जनता तीसरी बार भाजपा को सत्ता सौंपने जा रही है। पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो जन समर्थन और प्यार क्षेत्र की जनता उन्हें दे रही है। वह उसे कभी नहीं भूलेगी गांव- गांव जाकर वह लोगों से संपर्क कर रही है और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करना ही उनका उद्देश्य होगा।
Dushyant Chautala: BJP का प्रोपेगैंडा…, दुष्यंत चौटाला बीजेपी पर हुए हमलावर, जमकर कर रहे आलोचना
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…
शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी के मामले में लिया एक्शन India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Blind Murder : सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में एक महिला…