होम / Shruti Chaudhary : अधिकारी फ़ील्ड में जाकर वहां की समस्याओं को ख़ुद सुनें, नहीं तो…, ऐसा क्या बोलीं महिला एवं बाल विकास मंत्री

Shruti Chaudhary : अधिकारी फ़ील्ड में जाकर वहां की समस्याओं को ख़ुद सुनें, नहीं तो…, ऐसा क्या बोलीं महिला एवं बाल विकास मंत्री

BY: • LAST UPDATED : December 3, 2024
  • बोलीं- महिलाओं एवं बच्चों को मिले पौष्टिक भोजन

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shruti Chaudhary : हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि विभाग का हर अधिकारी फ़ील्ड में जाए और वहां की समस्याओं को ख़ुद सुने। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को ड्यूटी चार्ट बनाने को कहा, जिसमें किस अधिकारी की किस दिन कहां ड्यूटी लगायी गई, उसकी पूरी जानकारी हो। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी की ड्यूटी फिल्ड पर लगायी गई है, अगर वे फिल्ड पर नहीं जाएंगे तो उनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी। वे स्वयं भी जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन देखने के लिए दौरे करेंगी। ये बात श्रुति चौधरी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कहीं।

Shruti Chaudhary : पोषण योजना के तहत भी जरूरी दिए निर्देश

श्रुति चौधरी ने पोषण योजना के तहत महिलाओं, बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता और उसके वितरण तथा महिलाओं व बच्चों में वितरित किए जाने वाले फोर्टिफाइड आटा, चावल, पंजीरी व दूध वितरण की जानकारी हासिल की। साथ ही उन्होंने कहा कि जन्म से दो वर्ष तक की आयु में बच्चे के मस्तिष्क का विकास सबसे ज़्यादा होता है। इसलिए उनको अच्छी डाइट दी जानी चाहिए।

Stubble Burning: जींद में पराली जलाने के मामलों में बढ़ोतरी, 163 किसानों के खिलाफ FIR और जुर्माना

आंगनबाड़ी में पौष्टिक भोजन समय पर पहुंचे

उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि आंगनबाड़ी में पौष्टिक भोजन समय पर पहुँचे। उन्होंने पार्टी के संकल्प पत्र में शामिल महिला चौपाल बनाने व नए आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही प्रदेश में 6 साल तक के बच्चों के विकास के मानदंडों वजन व ऊंचाई आदि के मानकों को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Haryana Government Schools: अब स्कूलों में नहीं होगी शिक्षकों की कमी, बच्चों की पढ़ाई में होगा बदलाव

योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जाए

श्रुति चौधरी ने निर्देश देते हुए यह भी कहा कि सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं बेटियों के लिए चलाई जा रही हैं, उसकी जानकारी जन-जन तक पहुँचाई जाएं, ताकि हर पात्र उसका लाभ ले सकें। बैठक में अधिकारियों द्वारा उन्हें अवगत करवाया गया कि विभाग द्वारा एक टोल फ़्री नंबर लोगों को दिया गया है जिसमें यदि वे भ्रूण हत्या या भ्रूण लिंग की जांच के बारे में कोई भी जानकारी देंगे तो उन्हें एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अमनीत पी. कुमार, विभाग की निदेशक मोनिका मलिक सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Punjab-Haryana High Court की सख्त कार्रवाई, शिक्षा विभाग के 5 वरिष्ठ अधिकारियों का वेतन रोका, ये है बड़ी वजह

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT