India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shruti Chaudhary : तोशाम क्षेत्र को विकास के मामले में शिखर पर ले जाना और क्षेत्र की जनता की सेवा करना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है। क्षेत्र की जनता से जो स्नेह और सम्मान मिल रहा है, उसके लिए जनता का कोटि-कोटि धन्यवाद करती हूं। उक्त शब्द तोशाम से भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने आज तोशाम क्षेत्र के गांव बागनवाला, छप्पार रांगडान व बुशान सहित करीबन आधा दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। इससे पूर्व विभिन्न गांवो में पहुंचने पर उनके सम्मान में ग्रामीणों ने सैकड़ो जगहो पर कार्यक्रम आयोजित कर मान सम्मान की सूचक पगड़ी पहनाई और फूल मलाए भेंट कर एक तरफा समर्थन देने की घोषणा की।
उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे 2009 में आप लोगों ने जो मान-सम्मान देकर रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाया था, उससे भी अधिक सकारात्मक माहौल नजर आ रहा है। स्व. चौधरी बंसीलाल व सुरेंद्र सिंह की इस कर्मभूमि पर जहां किरण चौधरी ने अपनी अथक मेहनत और प्रयासों से पिछले 20 वर्षों से क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी, उसी विकास को आगे बढ़ाना मेरा लक्ष्य बन चुका है। भाजपा सरकार ही ऐसी सरकार है जो बिना भेदभाव के प्रदेश के हर कोने-कोने में समान रूप से विकास कर रही है।
किसान हो या युवा महिला वर्ग हो या कर्मचारी मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में सभी वर्गों के लिए कार्य किये जा रहे हैं। बिना खर्ची-पर्ची के रोजगार का विषय तो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। किसानों के लिए 24 फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने वाला हरियाणा देश में पहला राज्य बन गया है। सांसद रहते हुए मैंने अपने स्तर पर पाले से प्रभावित होने वाली फसलों के लिए मुआवजे का प्रावधान करवाया। इससे देश के लाखों किसानों को फायदा हुआ। मेरा लक्ष्य तोशाम क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाना है।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। उससे निश्चित हो गया है कि 5 अक्टूबर को सम्मानित जनता कमल के निशान पर बटन दबाकर रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाएगी । तोशाम क्षेत्र प्रदेश में बनने वाली तीसरी बार भाजपा की सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा। पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास अब ना कोई नीति है और ना कोई नियत है। कांग्रेस का संगठन पूरी तरह फेल हो चुका है केवल बाप -बेटे के कब्जे वाली पार्टी का कोई भविष्य नहीं है।
CM Nayab Tweet : किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पर किया करारा प्रहार
Haryana Assembly Polls 2024 : अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे देवीलाल परिवार से 8 सदस्य चुनाव में
Mayawati Rally: हरियाणा में मायावती का जलवा, जींद में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी BSP नेता
Haryana Farmers: ‘तीन निरस्त कृषि कानून वापस लाओ’, एक बार फिर विवादों में घिरी कंगना